1. कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने की पातालेश्वर मंदिर में साफ-सफाई जल स्त्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आज नगरपालिक निगम द्वारा वार्ड नंबर-19 में पातालेश्वर मंदिर प्रांगण में स्थित कुण्ड एवं घाट की साफ-सफाई अधिकारियों कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों और द्वारा सामूहिक रूप से की गई। कुण्ड एवं घाट की साफ-सफाई एवं श्रमदान के पूर्व पौधा रोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यह सम्पूर्ण कार्यक्रम ज़ीरो वेस्ट इवेंट के मानकों के आधार पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह अपर कलेक्टर के.सी.बोपचे एसडीएम सुधीर जैन निगम आयुक्त सी.पी.राय सेंट्रल जी.एस.टी. डिप्टी कमिश्नर अजय कुमार शुक्ला एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य रमेश पोफली गरिमा प्रतीक दामोदरएवं नगरपालिक निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 2. तेज़रफ़्तार बोलेरो ने मारी स्कूटी सवार को टक्कर VIP रोड इंडियन कॉफी हाउस के सामने बोलेरो वाहन और स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमे स्कूटी सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घटना में मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो परासिया नाका की ओर से तेज रफ़्तार से आ रहा था तभी अचानक स्कूटी सवार युवक आर्यन नागोतिया बोलेरो वाहन से टकराकर बुरी तरह घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार बोलेरो वाहन से टकराकर दूर जा गिरा और स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वही बोलेरो वाहन के चारों टायर भी फट गए और एयरबैग भी ओपन हो गए। इससे अंदाजा लाग्या जा सकता है कि हादसा कितना भयानक रहा होगा। हादसे में सनराइज स्कूल के पीछे रहने वाले आनंद नगर निवासी 21 वर्षीय आर्यन नागोतिया बुरी तरह घायल हो गया वहीं बोलेरो वाहन चालक को भी चोटे आई है जिन्हें 108 मदद से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। 3. आदतन अपराधी ने दिया था चोरी को अंजाम देहात थाना अंतर्गत ग्राम पड़तला में 18 मई को रामकुमार खातरकर के घर चोरी का मामला सामने आया था। रामकुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह घर से बाहर गया हुआ था जब उसने लौट कर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखे सोने चांदी की जेवर और 3 लाख का कीमती सामान गायब है। इस मामले में देहात थाना पुलिस ने जब जांच की तो चोरी का आदतन अपराधी अर्जुन मर्सकोले घटनास्थल के आसपास दिखाई दिया। पूछताछ में आरोपी अर्जुन ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी किए हुए सामान बरामद किए गए हैं। 4. रेत परिवहन करने गए युवक की संदिग्ध मौत परासिया के शिवपुरी में रेत परिवहन करने वाले एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने रावनवाड़ा थाने के बाहर चार घंटे तक प्रदर्शन किया उनका आरोप है कि उनकी बेटे की किसी ने हत्या की है पुलिस अधिकारियों द्वारा परिवार को जांच का आश्वासन दिया गया है शिवपुरी के नागद्वार चौक में रहने वाले 25 वर्षीय समीर खान शिवपुरी की लोहंगी रेत खदान से परिवहन का काम करता था शुक्रवार रात को रेत निकालने के लिए लोहंगी खदान गया था थोड़ी देर बाद परिजनों को फोन आया कि जिला अस्पताल में समीर की मौत हो गई। 5. अधूरी पड़ी सड़क नाली रहवासी हो रहे परेशान नगर पालिका परासिया में ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्यों में लेट लतीफी सामने आई है। नगर के वार्ड क्रमांक 3 में नाली और सीसी सड़क निर्माण का काम एक साल पहले शुरू हुआ था जो अभी तक पूरा नही हो पाया है। अधूरे नाली एवं सड़क निर्माण कार्य से वार्ड वासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रहवासियों ने बताया कि घरों के सामने अधूरी नाली निर्माण से घर मे आना जाना भी मुश्किल हो गया है। ठेकेदार द्वारा कई वार्डों में एक साथ निर्माण कार्य किया जा रहा है जहां सभी जगह काम अधूरे पड़े हैं। 6. बाइक सवार ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को मारी टक्कर पांढुरना के नागपुर रोड ड्रायटेक कंपनी के पास शुक्रवार के शाम एक बाइक सवार ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी बाइक सवार कई दूरी तक बाइक सहित घिसटता चला गया दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को पांढुर्णा सिविल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को नागपुर रेफर किया है। जानकारी के अनुसार दोनों के सिर पर गंभीर चोट बनी है जिस कारण दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। बाइक सवार का नाम हेमंत बांदरे हैं जिसकी उम्र 35 वर्ष है जो नगर के जलाराम वार्ड का निवासी है। बाईक से घायल बुजुर्ग का नाम राम हेडाऊ है जिसकी उम्र 70 वर्ष बताई जा रही है। 7. तीन सर्कल में बंटा नया जिला पांढुर्ना बना जिला मुख्यालय मध्यप्रदेश का 54 व नया जिला बनने के बाद और लोकसभा चुनाव के बाद पांढुर्ना में अब धीरे-धीरे विस्तार होने लगा है कलेक्टर अजय देव शर्मा के निर्देश पर सबसे पहले राजस्व विभाग का विस्तार हुआ है इसके तहत पांढुर्णा को तीन हिस्सों में बांटा गया है जिसकी सूची तहसील कार्यालय में बोर्ड पर लगा दी गई है। जिसमें पहले सर्कल तिगांव दूसरा सर्कल नंदनवाड़ी और तीसरा सर्कल पांढुरना को बनाया गया है। तिगांव सर्कल के अंतर्गत 46 गांव शामिल किए गए हैं नांदनवाड़ी सर्कल में कुल 64 गांव को शामिल किया गया है जबकि राजस्व विभाग का तीसरा सर्कल पांढुर्णा को बनाया गया है जिसके अंतर्गत 24 गांव और 48 हल्के शामिल है। 8. निगम सभाकक्ष में कल होगी चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता शासन द्वारा चलाए जा रहे नमामी गंगे अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे कूपो एवं तालाबों सहित अन्य जलाशयों की सफाई का कार्य भी किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पालिक निगम द्वारा रविवार को निगम सभाकक्ष में जल संवर्धन एवं संरक्षण विषय पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे सुबह 11 बजे से प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी वहीं अच्छी बात यह है कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है। 9. 215 वाहनों से लिया गया 73 हजार का जुर्माना शहर की यातायात व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त करने के लिए यातायात पुलिस इन दिनों शहर जनता को जागरूक करने के लिए नियमों का पालन न करने पर वाहनों पर चलानी कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में आज भी शहर के विभिन्न चौक चौराहे में पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया गया। जिसमे बुधवार को यातायात पुलिस ने 215 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर उनसे 73 हजार 300 रूपए का समन शुल्क वसूला। 10. आंधी के साथ आयी बारिश गिरा तापमान शनिवार को मौसम में आए अचानक बदलाव के चलते आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश हुई इस दौरान तेज हवाओ के साथ बारिश का दौर लगातार जारी रहा। आंधी तूफान से शहर के कुछ जगहों पर लगे पेड़ और होर्डिंग धराशाई भी हुए। तेज हवाओं के बाद एक घंटे तक तेज बारिश भी होते रही जबकि दोपहर तक काले बादल देखे गए जिसके बाद अचानक मौसम में बदलाव आया। बता दे कि तेज बारिश से दोपहर में तापमान तो गिरा लेकिन शाम होते ही बारिश के बाद उमस से लोग परेशान रहे। मौसम विभाग की माने तो एक सप्ताह में प्री मानसून दस्तक दे सकता है।