Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Jun-2024

MPPSC 2021 में तीसरा स्थान पाने वाली सीहौर जिले ( Sehore District ) के बुधनी में रहने वाली मध्य प्रदेश की बेटी पूजा चौहान ( Pooja Chauhan ) ने सिर्फ अपने परिवार ही नहीं बल्कि अपने शहर और राज्य का नाम रोशन किया है। पूजा चौहान ग्राम बकतरा के किराना व्यापारी राजेंद्र सेठ की बेटी है। पूजा चौहान ने मध्य प्रदेश सिविल सेवा आयोग ( Civil Service Commission ) में तीसरा रैंक प्राप्त करके डिप्टी कलेक्टर ( Deputy Collector ) बनी हैं। डिप्टी कलेक्टर पूजा चौहान का कहना है कि किसी भी परीक्षा पास करने के लिए तैयारी में निरंतरता रखें। खुद पर विश्वास और ईश्वर पर भरोसा रखें। सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि पीएससी का सिलेबस बहुत फास्ट है। इसमें सफलता के लिए पॉइंट टू पॉइंट तैयारी करें। उसे प्रॉपर कवर कर आंसर राइटिंग करें। ग्राम बकतरा में पूजा चौहान के डिप्टी कलेक्टर बनने पर ग्राम बकतरा में हर्ष की लहर छा गई । इसी बीच उनके बकतरा गृह नगर पहुंचने पर बड़े ही धूमधाम से ग्राम वासियों द्वारा जुलूस निकाला गया वा सभी लोगो ने उनका हार फूल मालाओं से स्वागत किया। फटाके छोड़ कर अपनी ग्राम की बेटी के एस डी एम बनने की खुशी जाहिर की उनके साथ उनके पिता राजेंद्र सेठ चाचा गुड्डू सेठ राजेश रोकड़िया पत्रकार सोनू चौबे अजय दुबे पंडित मदन भार्गव विनीत भार्गव अभिषेक शर्मा दिनदयाल विस्वकर्मा बादामी लाल जी मास्टर साहब और भी सभी ग्रामवासि उनके साथ जुलूस में साथ चले।