1. बच्चों से मिलकर भावुक हुए कैदी जिला जेल में आज स्पर्श मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे 206 बच्चों को उनके माता पिता से स्पर्श मुलाकात कराई गई। बच्चों को स्पर्श मुलाकात के लिए सहज वातावरण प्रदान करने के लिए कमरे को रंगबिरंगे गुब्बारे और रिबिन से सुसज्जित किया गया था। इस दौरान बच्चों द्वारा गीत गायन पहेलियां और सुंदर डांस की प्रस्तुति दी गई। जिनके उत्साहवर्धन में पुरुस्कार वितरण भी किया गया। बच्चों से मुलाकात करने के बाद कैदी भावुक हो गए वहीं इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरा परिवार कुछ पल साथ बिता सका। 2. कलेक्टर ने श्रमदान कर जल संरक्षण का दिया संदेश राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले में जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए 5 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज छोटा तालाब व कुंड में नगरपालिक निगम छिन्दवाड़ा के सफाई कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ श्रमदान कर साफ-सफाई का कार्य किया और जल संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर अन्य अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने भी सफाई कार्य में सहभागिता की। इस दौरान कार्यक्रम में निगम कमिश्नर सी.पी.राय कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी विवेक चौहान निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 3. नव निर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू पहुंचे दिल्ली छिन्दवाड़ा लोकसभा से जीत हासिल करने के बाद नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू दिल्ली पहुंचे जहां वे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंत्री कैलाश विजयवर्गी सहित अन्य नेतागण के साथ संसद में संसदीय सभा की बैठक में उपस्थित रहे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं ग्रह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। वही शनिवार को विवेक बंटी साहू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। 4. निशुल्क कोचिंग से 13 विद्यार्थियों ने नीट में पाई सफलता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ के प्रयासों से सोनी कंप्यूटर एजुकेशन गुलाबरा में जिले के जरूरतमंद एवं होनहार विद्यार्थियों हेतु नीट प्रतियोगी परीक्षा का निःशुल्क क्रेश कोर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर 13 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। विद्यार्थियों ने छिंदवाड़ा में ही निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए कमलनाथ और नकुलनाथ को धन्यवाद दिया। विटित हो कि विद्यार्थियों को प्रतिदिन जिले के ही प्रशिक्षकों द्वारा थ्योरी क्लासेज के साथ एम्बाईब बेंगलुरु के माध्यम से वेब पोर्टल पर तैयारी करवाई गई थी। विद्यार्थियों को निशुल्क किताबों का वितरण भी किया गया था। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों में मोनिका यदुवंशी संजना साहू स्वाति वर्मा ल कृष्णा विश्वकर्मा आस्था चौहान पूर्वी कहार मितली बघेल अपूर्व लांजीवार नेहा सहारे हिमानी बघेल सरस्वती तुमड़ाम एवं जाया धुर्वे शामिल हैं। 5. अभियान के बाद भी बदहाल जल संरचनाएं राज्य शासन द्वारा जल स्त्रोतों के सरंक्षण और साफ सफ़ाई को लेकर स्वच्छ भारत मिशन जैसे कई योजनाओं को शासन प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है और साफ सफ़ाई के लिए करोड़ों रुपयों को भी खर्च किया जा रहा है लेकिन कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने मैदान में कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिल रहा हैं मैदान में स्थित कुएं में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जहां कलेक्टर खुद साफ सफ़ाई का जिम्मा उठाकर जल संरक्षण और सफाई को लेकर संदेश दे रहे हैं लेकिन आमजन इससे दूर नज़र आ रहे हैं निगम द्वारा कुएं पर जाली भी लगाई गई है इसके बावजूद भी कुएं में गंदगी भरी पड़ी है। 6. कहीं पीने को पानी नही तो कहीं हो रही पानी की बर्बादी सूरज आग उगल रहा है. देश के कई हिस्सों में पारा 50 डिग्री को पार कर गया है इस चिलचिलाती गर्मी में सिर्फ छिंदवाड़ा ही नहीं कई इलाकों में पानी की किल्लत भी सामने आ रही है इसी बीच सिवनी रोड पदम कांप्लेक्स के पास मेन लाइन 3 दिन से टूटी पड़ी है जिससे बड़ी मात्रा में पानी की बरबादी हो रही है। इसी तरह परासिया रोड स्थित कोल्ड स्टोरेज के पीछे भी बड़ी मात्रा में पानी की बर्बादी हो रही है। एक ओर जहां भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं वहीं जिम्मेदार इस ओर ध्यान देना जरूरी नही समझ रहे हैं। 7. भाजपा कार्यालय में हुई आतिशबाजी मिठाई बांटकर मनाई खुशी भाजपा कार्यालय में नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार भाजपा संसदीय दल एवं एनडीए गठबंधन का नेता चुने जाने के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी एवं मिठाई वितरण कर जश्न मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे एवं विजय झांझरी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी गई। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय झांझरी जिला कार्यालय मंत्री अलकेश लाम्बा मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला रोहित पोफली महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गरिमा दामोदर महामंत्री ओम चौरसिया राजकुमार बघेल पंकज पाटनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे । 8. कलेक्टर ने की जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा राज्य शासन के निर्देशानुसार जल स्त्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए 5 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत सहित सभी सीईओ जनपद पंचायत और आयुक्त नगर पालिक निगम सहित सभी नगर पालिका अधिकारियों की बैठक लेकर अभियान की तैयारियों और क्रियान्वयन की समीक्षा की और इस अभियान को जन अभियान के रूप में संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक में वर्षा पूर्व की जाने वाली विभिन्न तैयारियों की भी समीक्षा की गई और संबंधित जिला अधिकारियों को समय पर सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 9. गोबर खाद लेकर जा रहा ट्रैक्टर पलटा चालक की मौत पांढुरना विकासखंड के ग्राम नरसला में 28 वर्षीय युवक अंकित हिगवे ट्रैक्टर से गोबर खाद लेकर ग्राम पठारा के किसान के खेत की ओर जा रहा था लेकिन गांव के पहले चढ़ाई पर ट्रैक्टर चढ़ाते हुए अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके नीचे दबने से अंकित की दर्दनाक मौत हो गई सूचना नंदनवाड़ी चौकी पुलिस को दी गई जिस पर चौकी प्रभारी लेखराम पहाडे एवं सब इंस्पेक्टर यादव द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर एक अन्य वाहन की मदद से दबे ट्रैक्टर के नीचे से अंकित का शव निकला जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज कर दुर्घटना की जांच की जा रही है। 10. महाराणा प्रताप जयंती पर होंगे निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन नरसिंहपुर रोड स्थित राजपूत क्षत्रिय महासभा के भवन में 9 जून रविवार को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर जगन्नाथ स्कूल परिसर में सुबह 9 बजे से विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्णय राजपूत क्षत्रिय महासभा द्वारा लिया गया है। जिसकी जानकारी शुक्रवार को राजपूत क्षत्रिय महासभा द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर दी गई। इस दौरान महासभा के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैस ने बताया कि सुबह साढ़े 9 बजे से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे आंखों की जांच के साथ मोतियाबिंद का निशुल्क आपरेशन कराने का निर्णय भी लिया गया है। शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन में 15 हजार रूपए के लैंस निशुल्क दिया जायेगा।