Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Jun-2024

जबलपुर में 4 दिन पहले हुए विवाद का बदला लेने के लिए बदमाशों ने गुरुवार रात को हंगामा कर दिया। शहर के उड़िया मोहल्ले में तीन बम फेंके। हमले में एक युवक घायल हुआ है। बदमाश देर रात तक मोहल्ले में तलवार और डंडों से दहशत फैलाते रहे। बम फेंकने के बाद पथराव भी किया। वे गाड़ियों में पत्थरों से भरी बोरियां लेकर पहुंचे थे। ओमती सहित 8 थानों का पुलिस बल उड़िया मोहल्ले पहुंचा और बदमाशों को खदेड़ा। पुलिस ने तलवार और पत्थर से भरी बोरियां बरामद की हैं। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित कर दिए है। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के शिरीष प्यासी ने 2021 में आयोजित हुई लोक सेवा आयोग की परीक्षा 12 वां स्थान हासिल किया है। शिक्षक के बेटे का यह मुकाम हासिल करना ना सिर्फ जबलपुर बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है। सरस्वती शिशु मंदिर के रिटायर्ड शिक्षक राजेन्द्र प्यासी के बेटे ने सेकंड अटेम्प्ट में लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 12 वां स्थान पाकर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए है। नेताजी सुभाष चंद्र केंद्रीय जेल के अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह जेल प्रहरी को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद से जेल विभाग में हड़कंप मच गया है। जिन जेल प्रहरी को हटाया गया है। उनके खिलाफ कई गंभीर अपराध थे जिसकी विभागीय जांच की जा रही थी। जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने बताया कि जिन जेल प्रहरी को हटाया गया है उनके खिलाफ जेल नियम के तहत अनुशासन ना बरतना बंदियों के साथ मिलीभगत कर अपराध को बढ़ाने जैसे अपराध पाए गए थे लिहाजा इसे गंभीर मानते हुए छह जेल प्रहरी के खिलाफ सेवा से बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है।