Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Jun-2024

1. जिले का हर नागरिक सांसद - विवेक बंटी साहू लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू ने आज भाजपा कार्यालय में पत्रकारवार्ता आयोजित की इस दौरान विवेक बंटी साहू ने पत्रकारों को पुष्प वर्षा कर आभार व्यक्त किया और चर्चा के दौरान कहा कि इस आम चुनाव में मेरी जीत जनता की और केंद्र और प्रदेश सरकार के कामों की जीत है। उन्होनें कहा कि जिले का हर व्यक्ति सांसद है जिले के विकास के लिए उनके जो भी सुझाव रहेंगे वे सर्वमान्य रहेंगे। बंटी साहू ने कहा कि जिले की जनता मुझसे कभी भी मिल सकती है मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कन्हईराम रघुवंशी ठाकुर दौलतसिंह सहित पाटी्र के जिला पदाधिकारी महिला पदाधिकारी मंडल मोर्चा के पदाधिकारियों के अलावा बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 2. जीजा साले ने दिया साडूभाई के घर चोरी को अंजाम कोतवाली पुलिस ने आज हुसैन नगर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से सोने चांदी के जेवर सहित 16 लाख रुपए का सामान बराबद किया है एसपी मनीष खत्री ने कंट्रोल रूम में चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि शेख जमा ने 1 जून को चोरी का मामला दर्ज कराया था रिपोर्ट के आधार पर जब पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी कैमरा की मदद से एक व्यक्ति को बुरखा पहनकर गाड़ी से आते और घर में घुसते देखा गया था इसके बाद गाड़ी का पता लगाया गया और आरोपी अयान खान को गिरफ्तार किया जिसके बाद आयान ने अपने साले जुनैद के साथ मिलकर साडूभाई के घर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1413000 के सोने चांदी के जेवर 150000 रुपए की नकदी एक्टिवा गाड़ी और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। 3. खाद्य विभाग ने जप्त किए 73 घरेलु सिलेंडर खाद्य विभाग के जांच दल द्वारा आज गांगीवाड़ा में 42 घरेलू सिलेंडर जप्त किये गए। कार्यवाही में जांच दल द्वारा परासिया रोड स्थित गांगीवाड़ा में नरेश साहू के आवास की आकस्मिक जांच की गई। जांच में आवासीय मकान के सामने वाले कमरे में 21 नग खाली एवं 21 नग भरे सिलेंडर पाए गए। जिस पर कार्यवाही करते हुए खाद्य विभाग की टीम ने 42 नग घरेलू गैस सिलेण्डरों को जप्त कर कार्यवाही की। जप्त किए गए सामान का बाजार मूल्य लगभग 108800 रूपये है। इसी प्रकार जांच दल द्वारा खुटिया रोड ग्राम उमरिया ईसरा में टाटा वाहन से 31 नग घरेलू गैस सिलेण्डर का अवैध परिवहन विक्रय एवं भंडारण पाये जाने पर शिशुपाल पाल से जप्त किया गया। जप्त किए गए सिलेंडर की कीमत लगभग 175000 रूपये है। इस प्रकार आज खाद्य विभाग के जांच दल द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डरों के अवैध भंडारण परिवहन एवं विक्रय किये जाने पर कुल 283800 रूपये की सामग्री जप्त की गई। 4. भरतादेव पार्क में जल सम्मेलन का हुआ आयोजन राज्य शासन के निर्देशानुसार जल संरक्षण और जल संवर्धन के लिए कलेक्टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी नगरीय निकायों और ग्रामों में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की शुरुवात 05 जून से जिले में हो चुकी है जो 16 जून तक जारी रहेगा। इस अभियान के अंतर्गत जल संवर्धन और जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में नगरपालिक निगम द्वारा शहर के भरतादेव पार्क में जल सम्मेलन का आयोजन किया गया। जल सम्मेलन के बाद पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने भी पौधा लगाया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर सी.पी.राय कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली कार्यक्रम के नोडल अधिकारी विवेक सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 5. देर रात खेत में आग लगने से लाखों का नुकसान पांढुरना नगर के भंडारगोंदी में खेत में बने कोठे में आग लगने का मामला सामने आया है। किसान सुधीर राव ठाकरे ने बताया कि खेत मे कोठा बना हुआ है जहां कृषि उपयोगी सामान रखे हुए थे बुधवार रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग इतनी भयानक थी कि इस आग के कारण संतरा बगीचे के लिए लगाए जाने वाले 3000 बास चार बोरी डी टी ए दो बोरी पोटाश खाद फर्टिलाइजर दवाई 70 संतरा धुलाई के कार्य में ले जाने वाले कैरेट 3 क्विंटल रस्सी तीन तिरपाल खेती के जुटा का सामान एक लाख की कीमत से बना कोठा सहित जलकर खाक हो गया। किसान ने आग लगने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।पीड़ित किसान ने बताया कि आग लगने से 4 लाख करीब का नुकसान हुआ है। 6. सरकारी ज़मीन से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण परासिया रोड स्थित नोनिया करवल में शासकीय भूमि लगभग 200 वर्ग फुट में क्षेत्र वासियों द्वारा मंदिर निर्माण कर लिया गया था जिसके बाद उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार आज पुलिस प्रशासन और निगम की टीम मौके पर पहुंची और शासकीय भूमि में स्थित अधिग्रहण को शांतिपूर्ण तरीके से हटाया गया। 7. पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं की वटवृक्ष की पूजा हिंदू धर्म में ज्येष्ठ अमावस्या बहुत शुभ मानी जाती है क्योंकि इस तिथि पर शनि जयंती और वट सावित्री व्रत भी मनाया जाता है। वट सावित्री का व्रत सुहागन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। गुरुवार को पति की दीर्घायु के लिए सुहागानों ने मंदिरों में बट सावित्री की पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी इस दौरान सावित्री और सत्यवान की कथा का श्रवण भी किया। इसके बाद संकल्प के साथ वटवृक्ष की परिक्रमा कर कच्चा सूत वट वृक्ष में लपेटा। 8. अग्नि वीर भर्ती के लिए प्रतिभागियों ने दिया मॉक टेस्ट एनसीसी के छात्र-छात्राओं को अग्नि वीर भर्ती के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन डेनियनसन कॉलेज में किया गया। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य स्मृति हावेल एवं 24 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी के सूबेदार मेजर अमर सिंह राणा सूबेदार डीएस चौहान एवं समस्त पी आई स्टाफ की उपस्थिति में सुबह 6 बजे हाइट वेट चेस्टपुसबदौड़ हाई जंप डबल डीजजिग जेग आदि का टेस्ट देकर छात्र छात्राओं की इस अग्नि वीर मॉक टेस्ट लिया गया। 9. स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन संस्कार सेना के द्वारा आज डॉक्टर नेमार छार संस्थान में संस्कार सेना की टीम के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें साथ में पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया और इसमें पेशेंट को चेकअप शुगर की जांच ब्लड प्रेशर और ब्लड टेस्ट वजन और गायनिक चेकअप किया गया।