Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Jun-2024

जबलपुर के शहपुरा भिटोनी थाना अंतर्गत ग्राम उमरिया गांव के तिराहा पर राकेश सिंह पटेल अपने कुछ साथियों के साथ बैठा हुआ था अचानक से उसके चाचा लेखराम लोधी बीवी ज्ञात्री लोधी और बेटा ऋषि राज लोधी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। राकेश सिंह पटेल उम्र 35 वर्ष की हुई मौके पर मौत सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चाचा चाचा और बेटा हुआ मौके से फरार शहपुरा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी। पूरे गांव के घरों के दरवाजे हुए बंद मुलजिम को तलाश करने के लिए पुलिस ने की पूरे गांव की घेराबंदी । वहीं पतासाजी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं जबलपुर के नौदरा ब्रिज के समीप जयंती कंपलेक्स रोड के पास सड़क में कचरा बीनने वाली एक अधेड़ उम्र की महिला की अचानक मौत हो गई । इससे पहले की महिला को कोई उपचार की सुविधा मिल पाती। महिला ने बीच सड़क में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल ही गरीब नवाज कमेटी को दी। गरीब नवाज कमेटी से सैयद इनायत अली मौके पर पहुंचे और भिखारी महिला के शव को उसके पति के साथ अंतिम संस्कार करवाने तिलवारा घाट ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल सिंह परस्ते एवं उसकी पत्नी सड़कों पर पन्नी कचरा बीन कर अपना गुजर बसर करते हैं। मढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कठोंदा तालाब के पास बीती रात दो युवतियों ने आपस में विवाद करते हुए एक दूसरे को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवतियों का विवाद प्रथम दृष्टि या तो काफी सामान्य लग रहा था लेकिन अचानक ही यह विवाद खूनी खेल में तब्दील होने लगा और दोनों ने ही चाकू निकाल कर एक दूसरे को मार डालने की नीयत से वार करना शुरू कर दिया। प्रत्यक्ष सदस्यों की माने तो विवाद इतना बढ़ चुका था कि बीच बचाव करने वालों की भी जान खतरे में आ सकती थी लिहाजा क्षेत्र वासियों ने तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची जबलपुर इमलिया फरियाद नदी में स्वच्छता अभियान चलाया गया वाक्य मां 76 में संभागीय अधिकारी संतोष अग्रवाल csi धर्मेंद्र राज पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में या स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है 5 जून से 16 जून तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा निरंतर ही