5 जून बुधवार को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन था । उनके जन्मदिन के अवसर पर देशभर में अनेक जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हुए । इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के मिसरोद रोड 11 मिल स्थित सहारा स्टेट में विश्व हिंदू महासंघ द्वारा योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया गया । उनके जन्मदिन के अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हिंदू मुकेश जोशी द्वारा सहारा स्टेट कॉलोनी स्थित भारत माता मंदिर पर संगीत संध्या का आयोजन रखा गया । कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के ललितपुर से श्री श्री 1008 भावना गोस्वामी महामंडलेश्वर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई उनके साथ आरएसएस के पूर्व क्षेत्र प्रचारक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता चेतन भार्गव भी मौजूदरहे । इस दौरान विश्व हिंदू महासंघ ने अपने कार्यकारिणी के नए सदस्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किए । इसके बाद केक काटकर महंत योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया गया । केक काटने के बाद भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।