Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Jun-2024

1. हमारा अगला लक्ष्य अमरवाड़ा - पूर्व सांसद नकुलनाथ पूर्व सांसद नकुलनाथ कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे जहां उन्होंने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में साथ देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारा अब अगला लक्ष्य अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव है आगे नकुलनाथ ने कहा कि वे बोरिया बिस्तर बांधकर कहीं नहीं जाने वाले दिल्ली जा रहा हूं लेकिन लौट कर आऊंगा। जिस तरह से 40 सालों से आपने हमारे परिवार का साथ दिया है आगे भी हमारा राजनीतिक रिश्ता नहीं पारिवारिक रिश्ता रहेगा। वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने चुनाव परिणाम की जवाबदारी लेते हुए इस्तीफा कमलनाथ को सौंप दिया था जिसके बाद कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस संगठन के लिए काम करने की बात कह कर इस्तीफा न मंजूर कर दिया। पूर्व सांसद नकुलनाथ कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे जहां उन्होंने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में साथ देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारा अब अगला लक्ष्य अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव है आगे नकुलनाथ ने कहा कि वे कहीं नहीं जाने वाले दिल्ली जा रहा हूं लेकिन लौट कर आऊंगा। जिस तरह से 40 सालों से आपने हमारे परिवार का साथ दिया है आगे भी हमारा राजनीतिक रिश्ता नहीं पारिवारिक रिश्ता रहेगा। वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने चुनाव परिणाम की जवाबदारी लेते हुए इस्तीफा कमलनाथ को सौंप दिया था जिसके बाद कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस संगठन के लिए काम करने की बात कह कर इस्तीफा न मंजूर कर दिया। 2. मेरा और आपका संबंध हमेशा बना रहेगा - कमलनाथ लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जनता ने जो फैसला किया है वह उन्हें स्वीकार है। हवाई पट्टी से रवाना होकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने नागपुर रोड स्थित निजी होटल में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ हार की समीक्षा की जहां उन्होंने कांग्रेस संगठन की बैठक लेते हुए भावुक बयान देते हुए कहा कि छिंदवाड़ा की जनता ने मुझे जो विदाई दी है वह मुझे स्वीकार है। चुनाव परिणाम को लेकर कमलनाथ ने कहा कि हमें इस परिणाम का पोस्टमार्टम करना है कोई दूसरा नहीं करेगा मेरा और आपका संबंध हमेशा बना रहेगा वही कार्यकर्ताओं से सीधे तौर पर संवाद करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जिसे जो शिकायत होगी वह सीधे तौर पर मुझसे बात कर सकते हैं। 3. निगम ने की मांस विक्रेताओं पर की कार्यवाही नगर निगम ने खुले में मांस बिक्री करने वाले एवं अमानक पॉलीथिन उपयोग करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की। कार्यवाही स्वच्छता निरीक्षक अरुण कुमार गढ़ेवाल द्वारा की गई जिसमें तीन दुकानदारों के विरुद्ध 600 रुपए का चालान किया गया एवं 6 किलो मांस जप्त कर विनष्टीकरण किया गया। कार्यवाही के दौरान जोन प्रभारी अनिल लोट दरोगा योगेश बेंड़े अविनाश चौहान उपस्थित रहे। 4. मतगणना सामग्री को किया सुरक्षित सील बंद लोकसभा चुनाव के परिणामों को मंगलवार घोषित कर दिया गया जिसके बाद ईवीएम मशीन मतदान सामग्रियां एवं अन्य चुनाव के दौरान उपयोग हुई सभी सामग्री पीजी कॉलेज से वेयरहाउस में सुरक्षित रखी गई है। वेयरहाउस सीलिंग के दौरान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एसपी मनीष खत्री जिला पंचायत सीओ पार्थ जायसवाल एडीएम केसी बोपचे सहित राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के समक्ष सील चशपा कर वेयरहाउस में रखा गया। मतगणना सामग्री 24 घंटे सीसीटीवी एवं सशस्त्र पुलिस की मौजूदगी में रहेगी। 5. बंद पड़े सिग्नल मनमाने ढंग से चल रहा यातायात यातायात व्यवस्था को लेकर जिम्मेदार सुस्त नजर आ रहे है। बंद पड़े सिग्नलो पर वाहन चालक मनमाने तरीके से गाड़ियां चला रहे हैं जिससे बड़ा हादसा होने की भी आशंका है। कई बार बंद पड़े रहे वाले सिग्नल का मेंटेनेंस जैसे तैसे होता भी है तो कुछ ही दिनों में मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ एक दो दिन ही चल पाता है। ऐसा ही नज़ारा आज सत्कार तिराहे पर देखा गया। 6. विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला पंचायत सभा कक्ष में हुआ संगोष्ठी का आयोजन विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्य आनंद संस्थान द्वारा जिला प्रशासन के संयोजन से जिला पंचायत सभाकक्ष छिंदवाड़ा में परिचर्चा का आयोजन छिन्दवाड़ा में किया गया। पर्यावरण संरक्षण एवम संवर्धन उपायों पर वक्ताओं में अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी पंकज शर्मा ने अपने विचार साझा करते हुए पौधा रोपण के साथ साथ उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने की बात कही। 7. छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषेक दिवस मनाया गया स्थानीय शिवाजी चौक पर शिवसेना द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक दिवस के अवसर पर देश की प्रमुख नदियों का जल एकत्रित कर रूद्राभिषेक करते हुये राज तिलक किया गया। शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक महोत्सव एक सप्ताह तक मनाया जायेगा एवं शीघ्र ही शिवसेना की नवीन कार्यकारिणी का विस्तार होगा। 8. पर्यावरण दिवस पर चलाया अभियान विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में Mission 100 Oxygen Plants For Patient अभियान चलाया गया और ऑक्सीजन प्लांट रखे गए इस अभियान में अखिलेश चौबे कपिल जैन शिवम मालवीय सहित बड़ी संख्या में अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान व सहयोग रहा।