1. नाथ के गढ़ में खिला कमल नकुल की हार भाजपा के बंटी जीते छिंदवाड़ा की सबसे हाईप्रोफाइल सीट में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। सुबह आठ बजे से काउंटिंग स्टार्ट हो गयी थी जिसके बाद से पहले चरण में ही विवेक बंटी साहू कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ से 10 हजार मतों से आगे चल रहे थे। जिसके बाद लगातार नकुलनाथ को हर चरण में पछाड़ते हुए विवेक बंटी साहू ने 1 लाख 13 हजार छः सौ अठारह मतों से विजयी हासिल की। देखा जाए तो नाथ परिवार की यह दूसरी हार है इसके पहले उपचुनाव में सुंदरलाल पटवा से कमलनाथ हारे थे जिसके बाद लोक चुनाव में बंटी साहू ने नकुलनाथ को परास्त किया है। भाजपा की ऐतिहासिक विजय पर भाजपा के खेमें में खुशी की लहर है। 2. रंग गुलाल उड़ाकर मनाया जीत का जश्न लोकसभा के लिए काउंटिंग खत्म होते ही भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू अपने परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ घर से पीजी कॉलेज मतगणना स्थल के लिए रवाना हुए जहां बंटी साहू के पहूंचते ही समर्थकों में उत्साह देखने को मिला। समर्थकों ने विवेक बंटी साहू को कंधे पर उठाकर जश्न मनाया और रंग गुलाल उड़ाते हुए ढोल बाजे के साथ थिरकते नज़र आए। तो वहीं बंटी साहू ने भाजपा का झंडा लहराकर अपनी खुशी जाहिर की। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। जीत हासिल करने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने विवेक बंटी साहू को प्रमाणपत्र दिया. इस दौरान उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। 3. भाजपा प्रत्याशी की सास ने किया हनुमान जी का दंडवत पूजन भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की जीत को लेकर उनकी सास ने भगवान हनुमान से मनोकामना की थी जब चुनाव का परिणाम आया और उनके दामाद विवेक बंटी साहू ने अपने निकटतम प्रत्याशी नकुलनाथ को 100000 से अधिक मतों से परास्त कर दिया .उनकी सास ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर निज निवास स्थान स्थानीय पूजा श्री ज्वेलर्स से घर के सामने स्थित हनुमान मंदिर तक सड़क पर दंडवत पूजन कर अपनी मन्नत पूरी की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके साथ मौजूद रहे। 4. परिणाम जानने एलईडी के सामने लगी रही भीड़ लोकसभा चुनाव के परिणाम में एलईडी के माध्यम से शहर के दो स्थानों पर राउंडवार मतगणना का डिस्प्ले कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर शहर में स्थानीय मानसरोवर कॉम्पलेक्स के पास और फव्वारा चौक में एलसीडी वॉल लगाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद निगम ने इन स्थानों में डिस्प्ले बोर्ड और आमजन के बैठने के लिए व्यवस्था की थी। जिसके बाद आज प्रणाम जाने के लिए शहर में लगी एलईडी के सामने सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गई तथा से ही लोग एलईडी के सामने बैठे नजर आए मानसरोवर कांप्लेक्स के समीप लगी एलइडी में अधिक भीड़ नजर आई। 5. छिंदवाड़ा आते ही बैठक लेंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कल छिन्दवाड़ा आगमन होगा। जिसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ व नकुलनाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में उपस्थित होंगे साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारीगणों से भेंट कर चर्चा करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सीएम कमलनाथ एवं नकुलनाथ सुबह 10 बजे नागपुर रोड स्थित होटल करण में सभी विधायकगण प्रभारी पर्यवेक्षक ब्लॉक अध्यक्ष क्षेत्रीय अध्यक्ष व मोर्चा संगठन के जिलाध्यक्षों की बैठक में उपस्थित होंगे। 6. बोलेरो से कर रहे थे शराब की तस्करी पुलिस ने दबोचा पांढुर्ना के अंबाडा ग्राम में बोलेरो वाहन से पुलिस ने आज अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार टेमनी कला नीवासी 41 वर्षीय दीपक मानकर और 21 वर्षीय अश्विन इवनाती 60 लीटर से अधिक कच्ची शराब लेकर जा रहे थे जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर रोका जिसके बाद मौके से फरार तस्करों को हिरासत में लेकर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। 7. दो माह के बछड़े को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर पांढुरना में एक लापरवाह वाहन चालक ने तेज गति से आते हुए लावारिस घूम रहे दो माह के गाय के बछड़े को टक्कर मार दी जिसकी सूचना गौ सेवक अनिल सहारे को मिली जिसके बाद गौ सेवक द्वारा सुबह 6:30 बजे दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर गाय के बच्चे का इलाज किया गया। गौ सेवके द्वारा मौके पर पहूंचकर इलाज नही कराया जाट तो उसकी जान भी जा सकती थी।