जिले की पहली महिला सांसद बनी भारती पारधी भाजपा की जीत का सिलसिला बरकरार पारधी की जीत पर जिला भाजपा कार्यालय से पॉलीटेकनिक कॉलेज मतगणना स्थल तक निकला विजय जुलूस पुरानी रंजिश को लेकर कायदी में चली गोली एक युवक घायल बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा में पहली बार महिला सांसद बनने का गौरव भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी को प्राप्त हुआ है । लोकसभा चुनाव में बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी ने 174512 मतों से जीत प्राप्त की है। पहले ही राउण्ड से भारती पारधी ने बढ़त बनाकर रखी जो अंतिम राउण्ड तक बढ़त रही। हालांकि दो-तीन राउण्ड तक जीत का अंतर काफी कम था। भारती पारधी ने ईएमएस न्यूज से चर्चा में अपनी जीत का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिले की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को दी है। उन्होंने कहा कि जिले में जो भी निर्माण कार्य किये जा रहे उन अधूरे निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण कराने और जिले में उद्योग धंधे स्थापित कराना प्राथमिकता रहेगी। लोकसभा चुनाव में भारती पारधी की जीत पर जिला भाजपा कार्यालय से पॉलीटेकनिक कॉलेज मतगणना स्थल तक विजय जुलूस निकाला गया। जुलुस में भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे पूर्व सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन कटंगी विधायक गौरव पारधी लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे पूर्व खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती लता एलकर नपाध्यक्ष भारती पारधी पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी अभय सेठिया महेन्द्र सुराना सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे। जुलूस में भारती पारधी पैदल चलकर लोगों का आभार व्यक्त करते हुये उनका अभिवादन स्वीकार किया। जुलूस में कार्यकर्ता बैण्ड की धुनों पर जमकर नृत्य करते हुये जीत का आनंद लेते दिखाई दिये। वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कायदी में मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल वार्ड नंबर 11 रेलवे स्टेशन परिसर कायदी निवासी राकेश पिता मंगल लिल्हारे २४ वर्ष को तत्काल वारासिवनी सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां युवक की हालत गंभीर देख बेहतर उपचार के लिए नागपुर रिफर किया गया है।