Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Jun-2024

1. कौन होगा छिंदवाड़ा का सांसद फैसला कल लोकसभा चुनाव में इस बार परिणामों को लेकर प्रत्याशियों और पार्टीयों के साथ-साथ आम जनता की भी उत्सुकता बढ़ती दिखाई दे रही है एग्जिट पोल आने के बाद आंकड़ों को लेकर चर्चाओं का दौर लगातार चल रहा है छिंदवाड़ा संसदीय हॉटसीट पर कांग्रेस और भाजपा दोनों के समर्थक अपनी-अपनी जीत का दावा करते दिख रहे हैं परिणाम के कुछ घन्टो पहले प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों की धड़कने भी बढ़ी हुई है वहीं भाजपा नेता छिंदवाड़ा में इस बार जीतने का दावा कर तो रहे हैं लेकिन जिन सीटों में भाजपा का पेंच फसता दिख रहा है उसमें छिंदवाड़ा भी है। हालांकि चुनाव परिणाम के बाद ही स्पष्ट होगा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कौन इतिहास रचेगा। बता दें कि जिले के 12 लाख 99 हजार मतदाताओं ने अपना वोट दिया था जिसका परिणाम कल पीजी कॉलेज में 20 राउंड के बाद सामने आएगा। वही वही मंगलवार को धर्म टेकरी क्षेत्र में नो एंट्री जोन घोषित कर दिया गया है सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक इस रोड पर भारी वाहनों के साथ आम आवाज आई के लिए मार्ग भी परिवर्तित किया गया है पूरे मतगणना स्थल की सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है स्ट्रांग रूम मतगणना कक्ष गैलरी सहित पूरे परिसर में 110 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 2. शहर में दो जगह होगा मतगणना का प्रसारण 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने जा रहे हैं। पीजी कॉलेज में मतगणना का कार्य चलेगा जिसमें एलईडी के माध्यम से शहर के दो स्थानों पर राउंडवार मतगणना का डिस्प्ले किया जाएगा। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर शहर में स्थानीय मानसरोवर कॉम्पलेक्स के पास और फव्वारा चौक में एलसीडी वॉल लगाने के निर्देश निगम को दिए गए हैं जिसके परिपालन में निगम ने इन स्थानों में डिस्प्ले बोर्ड और आमजन के बैठने के लिए व्यवस्था की है। जबकि आमजन भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट के माध्यम से भी परिणाम देख सकेंगे। 3. बेसमेंट में चल रही दुकानें निगम चुप बेसमेंट में चल रही दुकानों को लेकर कुछ हफ्तों पहले निगम ने कलेक्टर के आदेश पर सख्ती दिखाते हुए जांच कर परासिया मार्ग की 50 दुकानों को नोटिस थमाया था जिसके बाद कार्यवाही करते हुए निगम अमले ने 40 से अधिक दुकानों पर तालाबंदी की कार्यवाही भी की थी। बरहाल अब वही दुकानदार कलेक्टर के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए बगैर किसी के परवाह किए हुए बेसमेंट में दुकानों का संचालन कर रहे हैं। नतीजा यह है कि पार्किंग में बनी दूकानों की वजह से वाहन मालिक सड़क पर वाहन खड़े करने मजबूर है। निगम की कार्यवाही सिर्फ बेसमेंट पर ढीली नही पड़ी जबकि पॉलीथिन मुक्त बाज़ार सड़कों पर अतिक्रमण जैसे कार्यवाही भी सुस्त पड़ गयी है। 4. मतगणना प्रेक्षकों ने देखीं मतगणना की व्यवस्थाएं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह के साथ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 16 छिंदवाड़ा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मतगणना प्रेक्षक डी.पी.चौहान दुस्मांता कुमार बेहेरा और मुनीर उल इस्लाम ने मतगणना स्थल शासकीय पी.जी.कॉलेज पहुंचकर विधानसभावार बनाए गए ई.व्ही.एम.मतगणना कक्षों पोस्टल बैलट गणना कक्ष आई.टी.रूम प्रेक्षक कक्ष सी.सी.टी.व्ही. मॉनिटरिंग कक्ष स्ट्रांग रूम सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया और मतगणना के लिए की गई संपूर्ण व्यवस्थाएं देखीं। 5. निजी स्कूलों को अल्टीमेटम देनी होगी फीस की जानकारी निजी स्कूलों की मनमानी पर शिकंजा कसने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फरमान जारी किया है जिसके तहत सभी निजी स्कूलों को अपनी फीस के संबंध में पोर्टल में जानकारी दर्ज करना अनिवार्य है। यदि कोई स्कूल पोर्टल पर जानकारी दर्ज नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस संबंध में सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने शहर के सभी निजी स्कूलों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने बताया कि मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस तथा ससंबंधित विषयों का विनियम के अंतर्गत सभी निजी स्कूलों को 8 जून तक 2020 से लेकर 2024 तक फीस तथा ऑडिट के संबंध में डीपीआई पोर्टल पर एंट्री करना अनिवार्य है। यदि स्कूल इसकी जानकारी अपलोड नहीं करते है तो ऐसे स्कूलों पर सख्त कार्रवाई होगी। 6. देर रात कपड़े की दुकान में लगी आग फव्वारा चौक में एक रेडीमेड गारमेंट्स शॉप में अचानक आग लगने की वजह से अफरा तफरी मच गई जानकारी के अनुसार फव्वारा चौक स्थित प्रगति रेडीमेड गारमेंट शॉप में अचानक धुआं उठता देख पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद सीएसपी सहित कोतवाली टी आई ने टीम के साथ मोर्चा सम्भाला और निगम की टीम ने फ़ायर विग्रेड से आगपर काबू पाया। जानकारी के अनुसार देर रात दुकान में शॉट सर्किट से आग लगी थी। 7. सुने घर मे दबंगो ने चलाई जेसीबी वार्ड नंबर 10 पंचशील कॉलोनी के सूने घर में दबंगों द्वारा जेसीबी चलाए जाने का मामला सामने आया है पीड़ित ने घटना की पुलिस को जानकारी दी। जहां पर पुलिस ने मौका स्थल का परीक्षण कर चार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस के द्वारा इस मामले में आरोपीयो पर मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा जेसीबी मालिक और चालक की शिनाख्त कर उनके खिलाफ भी मामला बनाए जाने की खबर है। 8. भारतीय किसान संघ का हुआ सम्मेलन भारतीय किसान संघ छिंदवाड़ा का पुनर्गठन कार्यक्रम पाठाढाना स्थित चंद्रप्रभा लॉन में सम्पन्न हुआ वर्ष 2024 से 2027 की तहसील इकाई का पुनर्गठन किया गया जिला अध्यक्ष मेरसिंह चौधरी के अनुशंसा पर उपस्थित सदन की सहमति से छिंदवाड़ा जिला तहसील के लिए राजेश पाल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया उपाध्यक्ष के रूप में अधिवक्ता डी एस चौरे को पदभार प्रदान किया महामंत्री अनिल सूर्यवंशी बनाए गए जिला की ग्राम इकाइयों को भी दायित्व सोपा गया जिसमे छिंदवाड़ा तहसील के लगभग 120गांव के किसान सम्मिलित हुए।गुरैया सब्जी मंडी स्थित शिव मंदिर में भगवान का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद ग्रहण करके कार्यक्रम का समापन हुआ। 9. समर कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे बच्चे पांढुरना पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस लाइन में बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन दोनों थाना परिसर में विगत कई दिनों से किया जा रहा है जिसमें बच्चे विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता एवं मेहंदी आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे एवं कर्सिव राइटिंग रस्साकसी एवं ऐसे ही कई खेल के द्वारा अपनी प्रतिभा को उभरने का प्रयास कर रहे हैं चित्रकला प्रतियोगिता में समर कैंप के माध्यम से हिस्सा लेकर बच्चे कई प्रकार की ड्राइंग पेपर पर निकाल कर चित्रकला ने अपनी प्रतिभा को ऊभारने का प्रयास कर रहे हैं बच्चे समर कैंप को लेकर काफी उत्साहित है सुबह एवं शाम को आयोजित होने वाले इस समर कैंप में बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 10. ताल महोत्सव का हुआ समापन ताल इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक द्वारा जिले में आयोजित दो दिवसीय ताल महोत्सव शास्त्रीय संगीत समारोह का समापन कल रात पखावज वादन के साथ हुआ। ताल महोत्सव के द्वितीय दिवस पुणे से पधारे प्रतिभागियों ने प्रस्तुति देकर दर्शकों के मध्य समां बांधा। आयोजन के दूसरे चरण में प्रतिभाओं का सम्मान किया गया साथ ही आमंत्रित कलाकारों को विशेष उपहार प्रेषित किए गए। इस अवसर पर संगीतकला प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।