1. शराब ठेकेदार की गुंडागर्दी युवक को बंधक बनाकर पीटा मामला दर्ज शराब के ठेके से परेशान आम जनता अब ठेकेदारों की गुंडागर्दी के भी शिकार हो रहे हैं ऐसा ही एक मामला जुन्नारदेव पुलिस अनु विभाग के पुलिस चौकी अंबाड़ा ग्राम पंचायत रिछेड़ा में सामने आया है जिला भाजपा के एस सी महामंत्री अध्यक्ष पद पर बैठे जुन्नारदेव शराब ठेकेदार मनोज मंडराह के अधीन काम करने वाले शराब ठेकेदार के वाहन में चलने वाले लड़कों के द्वारा ग्रामीण व्यक्ति को झूठे प्रकरण में फंसा कर मारपीट किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार ग्राम केवलारी निवासी मोहित विश्वकर्मा शनिवार को इकलहरा से अपने दो पहिया वाहन से जा रहा था। जिसे रोककर ठेकेदार के गुर्गों ने शंकर पुलिया के पास शराब दुकान के प्रांगण में ले जाकर बेरहमी से मारपीट की जिसके कारण युवक को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने लगभग 6 लोगों पर मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। 2. कल नकुलनाथ तो 5 को आएंगे पूर्व सीएम कमलनाथ सांसद नकुलनाथ का कल तीन दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन होगा। अपने तीन दिवसीय प्रवास पर नकुलनाथ विभिन्न आयोजनों में सम्मिलित होने के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में उपस्थिति होंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 5 जून को विशेष वायुयान से छिन्दवाड़ा आगमन होगा। जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार को सुबह 10.30 बजे ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुचेंगे जिसके बाद वे शिकारपुर से जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। नकुलनाथ के काउंटिंग के एक दिन पहले छिंदवाड़ा आगमन पर अंदेशा लगाया जा रहा है कि वे 4 जून को होने वाली काउंटिंग के दौरान पीजी कॉलेज पहुंचकर चुनाव परिणाम की मॉनिटरिंग कर सकते हैं। 3. 54 लीटर अवैध शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में अमरवाड़ा में भी बड़ी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब पकड़ने का मामला सामने आया है जिसमें अमरवाड़ा के ग्राम पटनिया में 30 वर्षीय मूलचंद चंद्रवंशी छिंदा निवासी व 28 वर्षीय आतिश सूर्यवंशी फुटेरा निवासी को पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा है। जिनके पास से अवैध देशी व अंग्रेजी शराब 54 लीटर जप्त की गई जिसकी कीमत 31 हजार 900 है। पुलिस ने आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है। 4. निगम कर्मियों ने निर्माणधीन आवास योजना का लिया जायज़ा नगर निगम अधिकारियों ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इमलीखेड़ा स्थित निर्माणधीन प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान ईश्वर सिंह चंदेली ने सैप्टिक टैंक के गुणवत्ता की जांच की इसके साथ ही स्थल पर निर्माणाधीन सड़क एवं सिवरेज के निर्माण का भी निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही प्रतिनिधियों को आवश्यक सुधार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान कार्यपालन यंत्री के साथ सहायक यंत्री विवेक चौहान उपयंत्री राजवीर सिंह एवं रोहित सूर्यवंशी उपस्थित रहे। 5. ट्रेन में आरपीएफ ने जप्त की 85000 रुपए की शराब पांढुरना रेल्वे स्टेशन में आरपीएफ द्वरा बड़ी मात्रा में शराब पकड़ने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार आमला से अंडमान एक्सप्रेस में अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए ट्रेन में चेक करने पर कोच S/6 में सीट नंबर 55-56 के नीचे रखे ट्रॉली बेग मे लावारिस संदिग्ध अवस्था में दिखाई देने पर पूछताछ किया तो यात्रीयों ने लावारिस बताया जिसके बाद शराब से भरे बेगों को पांढुरना स्टेशन पर उतार कर सभी बेगों को खोलकर देखने पर उसमें शराब की 80 नग बोतल जिनकी कुल क़ीमत 85.800 रूपए की जप्त की गई। जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। 6. ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चे ले रहे कराते का प्रशिक्षण पुलिस ग्राउंड में खेल एवं युवा कल्याण विभाग व डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन खेल कराते शिविर के अंतर्गत कराते का प्रशिक्षण मध्य प्रदेश कराते प्रमुख राजेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में कराते प्रशिक्षक रविंद्र जायसवाल प्रज्ञा सोनी शिखा मालवी पलक जाधव वंशिका साहू द्वारा निःशुल्क दिया जा रहा है। जिसमे सभी आयु के बच्चे बड़े उत्साह के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं। 7. दो दिवसीय ताल महोत्सव का हुआ शुभारंभ लाल इंस्टीट्यूट का म्यूजिक संस्थान छिंदवाड़ा की ओर से जिले में प्रतिवर्ष दो दिवसीय शास्त्री संगीत समारोह ताल महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसकी शुरुआत शनिवार को हुई शास्त्री संगीत से जुड़ी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन हेतु दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह ताल महोत्सव का आयोजन स्वामी विवेकानंद कॉलोनी स्थित साइन मंदिर के सामने बक्शी प्रांगण में किया गया जहां शनिवार को सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत कर इंदौर के कत्थक ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी गई। 8. सम्मानित हुए संस्कार शिविर के 427 शिविरार्थी वीतराग भवन में दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन एवं वीतराग विज्ञान पाठशाला द्वारा सकल जैन समाज के लिए जैनत्व संस्कार शिक्षण शिविर का सात दिवसीय आयोजन किया गया। जिसके 7 वर्गों में 427 शिविरार्थियों ने हिस्सा लिया। जिन्हे आज विशेष समारोह में विद्धानों के द्वारा सम्मानित किया गया। जहां बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया।