Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Jun-2024

ढूटी वाटर प्लांट निरीक्षण करने पहुंचे परसवाड़ा विधायक फिल्मों से प्रेरणा लेकर कटंगी की बीएसएफ जवान बनी पलक चिलचिलाती नवतपा के धूप में परसवाड़ा विधायक मधु भगत अपने विधान सभा क्षेत्र के ढूटी वाटर प्लांट पहुंचकर प्लांट में पदस्थ कर्मचारियों से मुलाकात कर प्लांट की गतिविधियां के संबध में जानकारी लेते हुए प्लांट के अंतर्गत बने प्रयोगशाला का निरीक्षण किया गया परसवाड़ा विधायक मधु भगत निरीक्षण करते हुए पदस्थ कर्मचारियों को नसीयत दिया की किसी भी हाल में ग्रामीणों के लिए पानी सप्लाई प्रतिदिन किया जावे ए एक्सट्रा मोटर पंप की व्यवस्था रखे पानी सप्लाई का कार्य किसी कारण से नही रुकना चाहिए । महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही है. कटंगी क्षेत्र के ग्राम खैरलांजी की युवती पलक ठाकरे भी अब सीमा सुरक्षा बल के जवान के रुप में अपनी सेवाएं देगी. वह रविवार को ट्रेनिंग लेकर अपने गांव वापस लौटी तो कटंगी शहर के सिनेमा चौक में गणमान्य जनों स्वजातीय जनों और गायत्री परिवार के लोगों ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत सत्कार किया. पलक ठाकरे कटंगी क्षेत्र की पहली ऐसी युवती है. जिन्होंने बीएसएफ ज्वाइन किया है. दिलचस्प बात यह कि पिता के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए पलक ने सेना में भर्ती होने के ठानी और अपने पिता के सपने को पूरा किया. पलक ने बताया कि बचपन से सेना में भर्ती होने का सपना था और इसकी प्रेरणा सेना पर बनने वाली फिल्मों को देखकर मिली. लोकसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सर्वे रिपोर्ट में एग्जिट पोल में भाजपा को एक तरफा बढ़त दिखाकर जनता को ा्रमित किया जा रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा मीडिया मैनेजमेंट कर भाजपा की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है। जिससे हमें भाजपा द्वारा ईवीएम मशीन में गड़बड़ी करने की पूरी आशंका है। उक्त बातें कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष संजय उइके बालाघाट क्षेत्रीय विधायक अनुभा मुंजारे व बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी सम्राट सरस्वार ने रविवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहीं। बालाघाट लोकसभा निर्वाचन-२०२४ की मतगणना की तैयारियां अंतिम चरणों मे पहुँच गई है। रविवार शाम को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने तैयारियो का जायजा लेने पहुँचे। उन्होंने एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री दीपक उइके से कहा कि मतगणना स्थल पर जितने भी कूलर एसी या जो भी बिजली जनित व्यवस्थाएं लगाई गई है। उनको एक साथ चालू रखकर टेस्टिंग कर लेंवे। । डीईओ डॉ. मिश्रा ने सीसीटीवी कैमरो के संबध में कहा सभी कैमरे व्यवस्थित रूप से टेस्ट करें। मतगणना स्थल में किसी भी हिस्से के गेप नही रहे। गत दिनों ग्राम कुम्हली मे एक महिला का शव झाडियों के बीच पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुचकर आवष्यक कार्यवाही को अंजाम देते हुए मामले की पडताल प्रारंभ की थी पुलिस ने अपने मुखबीर तंत्र एवं पतासाजी के दम पर मामले को सुलझाने के साथ आरोपियों को भी धरदबोचने मे कामयाबी हासिल की । सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग पीएन चतुर्वेदी ने रविवार को बैहर विकास खंड के छात्रावास और आश्रम अधीक्षकों के साथ कार्य योजना तैयार की। सभी अधीक्षकों से वन टू वन चर्चा की गई भवनों की साफ सफाईए बिजलीए पानीए शौचालय की स्थिति बच्चो के कमरों में पंखा लाइट बिस्तर सही व पर्याप्त संख्या में रखने के निर्देश दिए है।