Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Jun-2024

कलेक्टर डा गिरीश कुमार मिश्रा ने शनिवार को नगर पालिका के साथ निर्माण कार्यो और बारिश से पूर्व की तैयारियों के सम्बंध में बैठक की। नपा सीएमओ निशांत श्रीवास्तव ने बताया कि बालाघाट नगर में कई स्थानों पर निर्माण कार्य प्रस्तावित है। जिनके के लिए भूमि की आवश्यकता है। इसके कुछ काम ऐसे है जो निर्मित हो चुके है मगर रोड़ व बिजली की समस्या के कारण अब तक उपयोग में नही लाया जा सका है। साथ ही भटेरा.2 में ओव्हर ब्रिज निर्माण से पूर्व सुचारू रूप से आवागमन सुगम बनाने के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा की गई। ओबी की ऊंचाई तथा यहां से सुगमता से निकलने के लिए निर्धारित भूमि के दोनों ओर ५-५ मीटर की भूमि निकाली जानी है। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने इस सम्बंध में एसडीएम गोपाल सोनी को आवश्यक निर्देश दिए है। लालबर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रटेगांव में १ जून को डुलीचद पिता आशाराम बघेले रेखलाल पिता हुलकूबिसेन के सराव मकान में आग लगी है जिसकी सूचना बालाघाट नगर पालिका को फायर बिग्रेड के लिए सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। वाहन चालक शहीद खान फायर मेन भारत लिलहारे राहुल वैद्य संजय बिसेन समय दोपहर १ बजे की है। उकवा जनपद पंचायत बैहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाथरी के ग्राम माडीआमाटोला के वार्ड नंबर 16 मैं महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार ग्राम योजना के तहत बाड नियंत्रण वाल की स्वीकृति हेतु शासन से 7 लाख रुपए वर्ष 2022-23 में स्वीकृत किया गया था जिसकी निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत पाथरी को दी गई है किंतु सरपंच नेहा जितेंद्र धुर्वे एवं सचिव के द्वारा पंचायत से ना बनाते हुए ठेके पर दे दिया गया उस पुलिया में लोहा बिल्कुल नहीं डाला गया है ठेकेदार के द्वारा गीले बांस डालकर घटिया रेत सीमेंट की मात्रा कम डालकर घटिया निर्माण किया गया है धान का कटोरा कहे जाने वाले मप्र के बालाघाट जिले में करीब 150 राईस मिल है जो कस्टंम मिलिंग का कार्य कर रहे है। बालाघाट जिले में 15 ऊष्णा राइस मिलर्स है। जो नियमो की अनदेखी करते हुए शासकीय धान का ऊष्णा चांवल बना रहे है। जबकि इन्हे मंडी शुल्क भुगतानसुदा किसानो से धान खरीदकर ऊष्णा चांवल बनाया जाना है। किंतु ऐसा ना करके शासकीय धान का ही ऊष्णा चांवल बना रहे है। जहां इसकी जानकारी नागरीक आपूर्ति निगम विपणन संघ और आपूर्ति विभाग के अलावा प्रशासनिक अधिकारीयों को भी है फिर भी ऊष्णा राइस मिलर्स की जाचं नही की जा रही है।