Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Jun-2024

नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल अस्पताल में डीन कार्यालय के पास शाम को अचानक 108 एंबुलेंस में आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एंबुलेंस को अपने आगोश में ले लिया। एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर लीक होने की वजह से यह आग लगी हुई है। मेडिकल में आज ही आग से निपटने के लिए मॉकडील की गई थी परंतु एंबुलेंस में जब आग लगी तो मेडिकल के कर्मचारी और आग को बुझाने पर नाकाम साबित हुए। जबलपुर में अपराधियों की धर पकड़ का सिलसिला लगातार जारी है पुलिस ने जबलपुर के कुख्यात अपराधी किशु तिवारी को गिरफ्तार किया है किशु तिवारी पर लार्डगंज थाने में 307 का मुकदमा कायम है जो इसी अपराध के चलते वह पिछले ढाई महीने से फरार है। जबलपुर के गोहलपुर थाना अंतर्गत आने वाले चरखा बाग क्षेत्र में एक आदतन अपराधी इकराम इलाही ने पड़ोस की एक महिला रानी खान के साथ अभद्रता और उसके ऊपर हमला कर किया है। पीड़िता ने गोहलपुर थाने पहुंचकर आरोपी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जबलपुर पुलिस लगातार अवैध शराब और मादक पदार्थ बेचने वालों पर कार्यवाही की बात कर रही हैँ. आमनपुर कुलयाना मोहल्ला मेँ दीपू सामंत और पूजा सामंत नामक लोगों द्वारा पिछले कई समय से गांजा बेचने का कार्य किया जा रहा हैँ। स्थानीय लोगों ने अति पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की हैँ. पुलिस ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया हैँ की गांजा बेचने वालों पर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी जबलपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए दोहरी हत्याकांड का अब पूर्ण रूप से खुलासा हो चुका है आपको बता दें कि सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत मिलेनियम कॉलोनी में बीते ढाई माह एक नाबालिक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पिता और 9 वर्षीय भाई की निर्मम हत्या कर दी थी इसके बाद दोनों प्रेमी मौके से फरार हो गए थे।अब बड़े ही नाटकीय ढंग से युवती के जबलपुर आने से पहले ही आरोपी मुकुल ने खुद को सरेंडर कर दियाहै।