Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-May-2024

आमजनों द्वारा अपने मोबाईल गुमने पर इसकी शिकायत थाना व साइबर पुलिस को दी थी। जिसे साइबर पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुये मोबाईल की पतासाजी का सतत प्रयास किया गया और करीब १३५ मोबाईल को खोज निकालने में पुलिस को सफलता मिली है। जिनकी कीमत करीब १९ लाख रूपये है। आमजनों के गुमे हुये मोबाईल को सोमवार को साइबर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के हस्ते आवेदकों को मोबाईल वितरण किया गया। इस दौरान अपने गुमे हुये मोबाईल पाकर आमजनों के चेहरे पर खुशी का भाव देखा गया। आमजनों ने पुलिस का आभार जताया। वारासिवनी के मटन मार्केट में खुले में मांस बेचने पर नपा अमले द्वारा चलानी कार्यवाही की गई। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा लगातार खुले मांस मटन के विक्रय की समीक्षा कर सबंधित सीएमओ को दिए निर्देशो पर कार्यवाही की गई। नपा सीएमओ श्रीमती दिशा डेहरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे ५ मामलों में चलानी कार्यवाही से ३००० हजार रुपये वसूले गए है। खाद्य विभाग द्वारा गत दिवस देर शाम बैहर जनपद के कारंजा की गौतम एचपी ग्रामीण वितरक एजेंसी के वाहन चालक द्वारा अवैध रूप से घरेलू सिलेंडर वितरण करते पकड़ा गया। इस सम्बंध में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आकाश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को वाहन चालक द्वारा बिना किसी भी वैध दस्तावेजों के १४.२ केजी के घरेलू गैस सिलेंडर वितरित करते पाया गया। वाहन चालक के पास न तो कैश मेमो और न ही बिल बुक पायी गई। यह पूरा मामला बैहर बस स्टैंड का है। मौके पर ही पंचनामा बनाया गया। साथ ही ४९ सिलेंडर और वाहन क्रमांक एमपी ५० जी २३०९ बोलेरो मैक्स पुलिस अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। इस पूरे मामलें को लेकर द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण २००० के तहत प्रकरण बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ डीएचओ डॉक्टर सहित ५ स्वास्थ्यकर्मियों के ३१ मई को सेवानिवृत होने पर विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिदाई समारोह आयोजित कर उन्हें बिदाई दी गई। कार्यक्रम जिला आयुष कार्यालय में आयोजित किया गया। इस दौरान सीएचएमओ डॉ. मनोज पाण्डे सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सेवानिवृत हुये कर्मचारियों में सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ डीएचओ डॉ. मदन मेश्राम डिप्टी एमआईओ श्रीमती कलावती कटरे व जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. दिनेश मेश्राम पैथालांजी लैब में पदस्थ संतलाल सहारे व एएनएम सिस्टर उषा पटल ेशामिल है। सभी सेवानिवृत कर्मचारियों का शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर स मान किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल रह