Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-May-2024

जबलपुर पुलिस ने कई वर्षो से फरार चल रहे सैकड़ो आरोपियों को पकड़ा और उन्हें जेल की सलाखो के पीछे पहुंचाया। जिला पुलिस अधीक्षण ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया था की वो अपने क्षेत्र में काम्बिंग गस्त करे और अनेक मामलो में फरार आरोपियों पकडे। पुलिस ने कई वर्षो से फरार चल रहे 92 गैर म्यादि वारंटियों और 233 वारंटियों को पकड़ा हैं। जबलपुर में भीषण गर्मी के प्रकोप से हाहाकार मची हुई है भीषण गर्मी ने गरीब रिक्शा चालक को अपने आगोश में ले लिया।जहा लार्डगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मालवीय चौक में रिक्शा चालक धर्म सिंह ठाकुर गश्त खाकर गिर गया और बेहोश हो गया।साथी रिक्शा चालकों ने धर्म सिंह को जिला अस्पताल विक्टोरिया में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान धर्म सिंह की मौत हो गई। मृतक के शव को छोटे भाई से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार करवाया गया। जबलपुर की लोकसभा संसदीय सीट को लेकर हुए मतदान की मतगणना 4 जून को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में सुबह 7 बजे से शुरू होगी।जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा मतगणना संबंधी पूरी तैयारी कर ली गई है। मतगणना के दौरान किसी प्रकार का कोई व्यवधान पैदा न हो सके इस बात का ध्यान रखते हुए संपूर्ण तैयारी की गई है। जबलपुर जिला प्रशासन द्वारा व्यावसायिक इकाइयों से नियमों का पालन कराने गठित दलों में से एसडीएम जबलपुर अभिषेक सिंह के नेतृत्व में गठित जाँच दल ने आज गुरुवार को अनारो कॉम्प्लेक्स आधारताल स्थित नमकीन फैक्ट्री का आकस्मिक निरीक्षण किया और मिलावट की आशंका पर नमकीन बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली खाद्य सामग्री के सेंपल लिये है। हजरत ख्वाजा अमीनुद्दीन चिश्ती कचहरी वाले बाबा साहब का प्रसिद्ध शाही संदल जुलूस विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी अपनी पूरी शानो शौकत के साथ निकला। जुलूस मे शामिल सूफ़ी हजरात व सभी धर्मालम्बियों ने सद्धभावना और शांति का संदेश दिया है।