Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-May-2024

इन्दौर (ईएमएस) मौत का कारण साइलेंट अटैक या हार्ट अटैक कहे जब पूरी तरह से फिट एक रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा स्टेज पर मां तुझे सलाम जैसे देशभक्ति पूर्ण गाने पर हाथ में तिरंगा ले उसे मस्ती में लहरा पूरे जोश में परफार्म करते करते अचानक स्टेज पर गिर गया। हाल में मौजूद प्रोग्राम आयोजकों और दर्शकों ने पहले तो इसे भी परफार्मेस का हिस्सा माना और तालियां बजाते तिरंगा लहराते रहे लेकिन जब काफी देर तक रिटायर फ़ौजी के शरीर में हरकत नहीं हुई तो उन्होंने उन्हें हाथ लगाकर देखा तथा हिलाया तब महसूस हुआ कि उनके दिल ने धड़कना बंद कर दिया है तुरंत उन्हें सीपीआर दिया गया जिसके बाद उनके दिल की धड़कन चालू हो गई और वे उठकर बैठ गये और पूछा मुझे क्या हो गया था। आयोजक उनसे ज्यादा बात नहीं करते तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर गए वहां उनका ईसीजी हुआ। चेकअप किया और उसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका हार्ट अटैक की जताई गई।