Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-May-2024

देशभर में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होना है अंतिम चरण के चुनाव के पहले मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित किया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बयान देते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस का मनोबल गिरा हुआ है ‌। कांग्रेस पतन का दौर जारी है । इतना ही नहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता अपनी परंपरागत सीट छोड़कर दूसरी सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं । इससे यह पता चलता है कि कांग्रेस डरी हुई है । और डर के कारण मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है बावजूद इसके मध्य प्रदेश में कांग्रेस को कुछ हाथ नहीं लगने वाला । वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा 29 में से 29 लोकसभा सीट जीतेगी । और यह लोकसभा का चुनाव भी विधानसभा चुनाव की तरह होगा । इसमें भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक सफलता मिलेगी ।