1. नकुलनाथ ने कलेक्टर की चुनाव आयोग से की शिकायत सांसद नकुलनाथ 10 दिनों पहले छिंदवाड़ा दौरे के दौरान पीजी कॉलेज के स्ट्रांग रूम पहुंचे थे। जहां उन्होंने स्ट्रांग रूम का जायजा लेने के बाद EVM की सुरक्षा पर कई सवाल उठाए थे। वहीं नकुलनाथ ने कुछ सीसीटीवी कैमरे बंद हो जाने के बाद कलेक्टर से रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराने की मांग की थी। लेकिन कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा उन्हें रिकॉर्डिंग नहीं दी गई जिसकी शिकायत भोपाल चुनाव आयोग से करने को उन्होंने कहा था। जिसके बाद आज सांसद नकुलनाथ ने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह पर पक्षपात करने और कार्य मे निष्पक्षता न होने का आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 4 जून को होने वाली वोटों की गिनती निष्पक्ष और सही तरीके से कराने की बात कही। बता दें कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण स्ट्रांग रूम के कुछ कैमरे बंद हो गए थे कैमरे बंद होने के बाद कैमरे तत्काल बदल भी दिए गए जिसे लेकर सांसद नकुलनाथ ने सवाल खड़े किए और उन्होंने रिकॉर्डिंग उपलब्ध न करने को लेकर भोपाल जाकर चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही थी 2. रील्स बनाने शहर के युवा कर रहे हदें पार सोशल मीडिया में रील बनाने को लेकर युवाओं में अलग ही जुनून सवार है। इसका असर छिंदवाड़ा में भी लगातार देखने को मिल रहा है जहां कभी युवक युवती बाइक पर स्टंट करते नज़र आते है तो कभी राहगीरों और खुद की जान की परवाह किए बगैर मुख्य सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते नज़र आते हैं। ऐसा ही अनोखा मामला आज यातायात थाने के समीप देखा गया जहां एक युवा देर शाम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी जान की परवाह किये बगैर ट्रक के पीछे फिल्मी स्टाइल में काला चश्मा लागए हुए स्टंट करते नज़र आया। जिसका वीडियो उसी रास्ते से गुजर रहे कुछ युवाओ ने बना लिया। लगातार बढ़ रहे रील्स के मामले में जान दाव पर लगाने वाले युवाओं को लेकर ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। 3. रोड क्रॉस करते समय बस ने मारी टक्कर युवक घायल बस स्टैंड में बस से उतरकर सड़क पार कर रहे युवक को बस ने टक्कर मार दी जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कुंडली का रहने वाला दिलीप बस से उतरकर रोड क्रॉस कर रहा था तभी बस ने दिलीप को टक्कर मार दी जिसमें दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल लगभग 30 मिनट तक उसी जगह में पड़ा रहा लेकिन उसे किसी की मदद नही मिली जब पुलिस पहुंची तो दिलीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दिलीप का इलाज जारी है। दिलीप ने बताया कि वह कामकाज के सिलसिले में छिंदवाड़ा आया था इसी दौरान यह हादसा हुआ। जिस बस ने उसे टक्कर मारी उस बस ड्राइवर या कंडक्टर ने उसे अस्पताल पहुंचने तक की जिम्मेदारी नहीं ली। 4. बैतूल का शराब तस्कर पांढुर्ना में धराया पांढुर्ना में गश्त पर निकले आबकारी अमले ने एक शराब तस्कर को पचास लीटर शराब सहित दबोच लिया। कार्यवाही गुआबकारी द्वारा गुरुवार की सुबह तिगाँव मोक्षधाम के पास की गई। जानकारी के अनुसार गश्त पर निकले एडीईओ जीएल मरावी को मोक्षधाम के पास एक व्यक्ति दो बड़े थैलों के साथ संदिग्ध अवस्था में खड़ा नज़र आया। संदेह के आधार पर जब उसके थैलों की तलाशी ली गई तो आरोपी बैतूल जिले के मुलताई थानाक्षेत्र ग्राम ढोडी निवासी दिवाकर कुम्हरे के पास से थैलों में रबर के ट्यूब में पचास लीटर शराब मिली। जिस पर मप्र आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया। कार्यवाही के दौरान आबकारी आरक्षक अमृत खवसेमुकेश कुमार और श्रद्धा राहंगडाले उपस्थित रहे। 5. दुकान खाली कराने को लेकर हंगामा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत यातायात थाने के पास गुरुवार को दुकान मालिक और किराएदार का विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्ताक्षेप करना पड़ा। वहीं सोशल मीडिया पर भी यह हंगामा वायरल हो गया। किराएदार समीर खान निवासी यादव कॉलोनी ने दुकान मालिक पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह बीते 9 वर्षों से अपनी पत्नी के साथ मिलकर किराए पर लेकर लकड़ी के फर्नीचर की दुकान का संचालन कर रहा हैं। जबकि इस दुकान के मालिक प्रमोद चौरसिया निवासी पुराना बैल बाजार से उन्होने पांच लाख रुपए देकर एग्रीमेंट किया था लेकिन कुछ दिनों पहले ही प्रमोद चौरसिया का देहांत हो गया है। जिसके बाद उनकी पत्नी द्वारा अचानक कुछ लोगों के साथ दुकान का सामान बाहर फेंकने लगे। पुलिस को खबर लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश देते हुए मामले को शांत कराया और सुलह करई। 6. घर के सामने खड़ी पिकअप में असामाजिक तत्वों ने लागई आग जुन्नारदेव नगरीय क्षेत्र में बीती रात्रि एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के वार्ड नं.15 में डी.जे संचालक दीपक पिता सीताराम चौधरी के घर के सामने खड़ी पिकअप वाहन एवं बरामदे में रखे डी.जे के साउंड सिस्टम में आसामाजिक तत्वों ने आग लगा दी जिसे समय रहते परिजनों एवं मोहल्ले वालों ने किसी तरीके से आग पर काबू पा लिया। आगजनी की घटना पर परिवार के सदस्यों ने बताया कि वाहन के नीचे टायर जलाकर आग लगाई गई थी।जहां एक खाली बाल्टी मिली है जिसमें पेट्रोल की दुर्गंध आ रही है इसके अलावा एक झाड़ू बंधी हुई मशाल भी मिली है जिससे आग लगाने जाने की बात परिजनों द्वारा कही गई है। घटना में 8 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। पुलिस कर्मियों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर अज्ञात बदमाशों को तलाशने में लग गयी है। 7. 20 मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण कलेक्टर सभा कक्षा में मास्टर ट्रेनर राजेंद्र सिंह के द्वारा मतगणना के लिए 20 मास्टर ट्रेनर बनाए गए जिनको आज राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण दिया जो की कल से होने वाले एमएलबी स्कूल में प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण देंगे। 8. हज के लिए लोग हुए रवाना यह हाजी इस्लाम धर्म में पांच कर्मों में हज भी शामिल है जिसका बहुत बड़ा महत्व है।उसी को पूरा करने छिंदवाड़ा से बड़ी संख्या में हज यात्रा करने मुस्लिम समुदाय के लोग नागपुर से बाय प्लेन सऊदी अरब के शहर जद्दा रवाना हुए जहां वे मक्का और मदीना जाएंगे 40 दिन के सफर में यह सभी हाजी इस्लाम धर्म के मुताबिक सभी अरकान अदा करेंगे और अमन शांति की दुआ मांगेंगे। 9. पुरुस्कार वितरण के साथ वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन जुन्नारदेव में आज वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर के समापन पर खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर प्रतिस्पर्धा का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक के डी जैन अतिथियों में तहसीलदार प्रीति पटेल मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेहा धुर्वे उपस्थित रही। इस अवसर पर तहसीलदार प्रीति पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल प्रशिक्षण से प्रतिभा निखरती है जिससे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलते हैं।ग्रीष्मकालीन वालीबाल प्रशिक्षण से नगर के बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ अनुशासन सीखने का अवसर मिलता है| तहसीलदार ने समापन अवसर पर एसडीम कामिनी ठाकुर के शुभकामना संदेश देते हुए बच्चों में उत्साह जगाया। 10. 239 वाहनों पर हुई चालानी कार्यवाही शहर की यातायात व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त करने के लिए यातायात पुलिस इन दिनों शहर जनता को जागरूक करने के लिए नियमों का पालन न करने पर वाहनों पर चलानी कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में आज भी शहर के विभिन्न चौक चौराहे में पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया गया। जिसमे बुधवार को यातायात पुलिस ने 239 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर उनसे 82 हजार 100 रूपए का समन शुल्क वसूला। 11. पशु पक्षियों को गर्मी से बचाने मातृशक्ति ने उठाए कदम भीषण गर्मी के प्रकोप और लू के चलते इंसानों के साथ पशु पक्षी भी बेहाल हो रहे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए श्री अपना ध्यान मातृ शक्ति द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर पशु पक्षीयों के लिए पानी की व्यवस्था करने का बीड़ा मातृशक्ति ने उठाया और शहर के विभिन्न हिस्सों में सीमेंट के पानी भरने के बड़े बड़े पात्र रखवाये गए एवं उनमें पानी भरा रहे उसकी जिम्मेदारी भी तय की गई।