जिले की देवरी तहसील के भाजपा के पूर्व विधायक रतन सींग लोधी (सिलारपुर) के पुत्र भाजपा नेता जनपद सदस्य प्रतिनिधि पर पुलिस ने करीब 9:30 बजे रात्रि को बिजली विभाग के अधिकारी (AE) की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत किया मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पता चला है कि बिजली विभाग AE साहब अपने स्टाफ के साथ विधायक पुत्र इंद्राराज सिंह लोधी के यहां करीब सोमवार दिन दोपहर करीब 2.50 बजे क्रेशर का बकाया बिजली बिल करीब 15लाख था। जिसकी वसूली के लिये अधिकारी ने बिल जमा करने बोला तो AE साहब को विधायक पुत्र ने देसी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौच की गईं जिसके बाद अधिकारी स्टाफ के साथ देवरी थाना पहुंचे और विधायक पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया l