Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-May-2024

शहर सीहोर में करीबन 4-5 माह से हो रही सूने मकान की चोरियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने सीएसपी सीहोर निरंजन सिंह राजपूत व थाना प्रभारी कोतवाली गिरीश दुबे से विस्तृत चर्चा कर घटना स्थल से संबंधित चोरियों के तरीके ज्ञात कर किसी आदतन अपराधियों की संलिप्तता होकर पुराने नकबजनो की जानकारी एकत्र करने हेतु आदेशित किया था इसी तारतम्य में दिनांक 26.05.24 को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि इंदौर भोपाल बायपास पर तुलसी आंगन निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास में कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं। थाना प्रभारी कोतवाली गिरीश दुबे द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया तथा थाना से पृथक पृथक अधिकारियों की टीम लेकर उक्त स्थान पर पहुंचकर मौके से 4 बदमाशो को हथियार व डकैती में उपयोग आने वाले औजारो सहित हिरासत में लिया इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर इनका साथी मौके से फरार हो गया । बदमाशो को डकैती की योजना बनाने के अपराध धारा 399402 भादवि में गिरफ्तार कर पृथक पृथक पूछताछ करने पर शहर सीहोर के चाणक्यपुरी इंग्लिशपुरा A-1 सिटी कालोनी ब्रह्मपुरी कालोनी में कुल 12 गृहभेदन की सूने मकानो के ताले तोडकर सोने चांदी हीरे-जेवरात एलईडी गैस सिलेण्डर व घरेलू सामान चोरी करना स्वीकार किया