Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-May-2024

ग्रामीण थाना नवेगांव क्षेत्र अंतर्गत गत दिनों हुई चोरी एवं नकबजनी के तीन मामलों को ग्रामीण थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस द्वारा इन मामलों में आरोपी प्रदीप शनिचरे २८ वर्ष अरविंद दशहरे २७ वर्ष दोनों निवासी सदर हट्टा जुनैद कुरैशी श्रीकांत कुर्वे दोनों निवासी शांति नगर रजेगांव किरनापुर व दीपक नागेश्वर २६ वर्ष को गिर तार कर उनके पास से चोरी की सामग्री जप्त की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा ४५७३८० आईपीसी के तहत मामला कायम कर न्यायालय में पेश किया गया है। लालबर्रा थाना समीप एक वाहन चालक से १०० डायल पुलिस द्वारा बेरहमी से की गई मारपीट के मामले में ड्राइवर कंडक्टर युनियन के अध्यक्ष महेश सहारे के नेतृत्व में पीडि़त वाहन चालक व उनके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है इस दौरान युनियन अध्यक्ष ने कहा कि वाहन चालक हरिकुमार लिल्हारे २८ मई की रात करीब ३.३० बजे सिवनी से सामान लेकर बालाघाट आ रहा था। इस दौरान लालबर्रा के १०० नंबर पुलिस द्वारा वाहन लहराकर चला रहा है बोलकर वाहन की चाबी व मोबाईल एवं पैसा की मांग की गई। चालक द्वारा मना करने पर जबरन खींचकर मारपीट कर घायल कर दिया गया व ५०० रूपये का चालान भी काटा गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुये संबंधित पुलिसकर्मी पर दंडात्मक कार्यवाही किया जाए। लोकसभा निर्वाचन-२०२४ की मतगणना को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में मतगणना होनी है। इश्लिये नोडल अधिकारी इस बात को समझे और उसी हिसाब से अपनी तैयारी करें। साथ ही ईवीएम और पोस्टल बैलेट की मतगणना में प्रत्यक्ष रूप से शामिल होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों से घोषणा पत्र भरवाया जाएगा। इसमें यह लिखित में देंगे कि निर्वाचन अभ्यर्थी और राजनीतिक दल से उनके सीधा रिश्ता व सम्बंध नही है। डीईओ डॉ. मिश्रा ने वाहनों की पार्किंग के लिए जिला परिवहन अधिकारी को बेरिकेटिंग और वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा कि अलग-अलग तरह से निर्धारित करते हुए अधिक स अधिक पार्किंग स्थल बनाए। सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे से कहा कि मेडिकल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। बालाघाट में हिट स्ट्रोक के चलते चमगादड़ों की मौत का आंकड़ा 400 पार पहुंच गया है इस समय नौतपा चल रहा है और तापमान 46 से 47 डिग्री तक पहुंच गया है । ऐसे में क्या इंसान और क्या पक्षी-जानवर सभी हिट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं । इंसान तो जैसे तैसे गर्मी से बचने के उपाय कर लेता है । किंतु पशु पक्षियों के पास हिट वेव से बचने के कोई उपाय नहीं है । पशु चिकित्सक डॉ घनश्याम परते के मुताबिक हिट स्ट्रोक ही चमगादड़ों की मौत का मुख्य कारण है । इसके अलावा कुत्ते खरगोश तथा अन्य पशु भी इसका शिकार हो रहे है । दोपहर में घर से बाहर ना निकले । प्लांटेशन कर पर्यावरण की रक्षा करें । तिरोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम परसवाड़ा घाट में एक ५० वर्षीय प्रौढ़ की २९ मई की सुबह महुआ के पेड़ पर गमछे से फांसी के फंदे में लटकी लाश मिली। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके में पहुंचकर मृतक रमेश पिता प्रीतम पन्द्रे अर्री जिला सिवनी निवासी का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है