जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र तामिया के ग्राम बोदल कछार में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक द्वारा देर रात आठ लोगो के नरसंहार से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। माहुलझिर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोदल कछार गांव में एक आदिवासी युवक ने माता पिता समेत घर के सभी 8 सदस्यों को कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। आरोपी युवक ने वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार आरोपी की शादी 21 मई को हुई थी और आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त था। घटना रात दो से तीन बजे की बताई जा रही है। आरोपी ने सबसे पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा फिर एक-एक कर मां भाई बहन भाभी और बच्चों को मार डाला। आरोपी ने 10 साल के लड़के पर भी हमला किया लेकिन वह जान बचाकर भाग गया और आस-पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इस हत्याकांड की जानकारी दी। आरोपी के ताऊ के लड़के ने बताया कि घटना रात 3 बजे के आसपास की है जब आरोपी ने मां भाई भाभी बहन भतीजा दो भतीजी (4 व डेढ़ साल) का कुल्हाड़ी से सोते वक्त गला काट डाला। माहुलझिर पुलिस मौके पर पंहुचकर मामले की जांच कर रही है।