Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-May-2024

1. कलयुगी बेटों ने जमीन पर कब्जा कर मां को किया बेघर मां बाप अपने बच्चों को अपने बुढ़ापे का सहारा मानते हैं। लेकिन एक उम्र के पड़ाव में उस माँ बाप पर क्या बीती होगी जिनके बेटे ने उन्हें न केवल अकेला छोड़ दिया है ऐसा ही इंसानियत को शर्मशार कर देने वाला मामला कलेक्ट्रेट में सामने आया जहां 90 वर्षीय दुकाला बाई बेटी के साथ न्याय की गुहार लगाने कलेक्टर के पास आवेदन लेकर पहूंची। उनका कहना है कि उनके चार बेटों ने जमीन पर कब्जा कर घर से बेघर कर दिया है। पीड़ित मां उमरेठ तहसील की रहने वालीं हैं जो आज न्याय की गुहार लगाने कलेक्ट्रेट पहुंची। 2. परिवार ने बुजुर्ग का शव लेने से किया इंकार पुलिस और निगम कर्मियों ने दिखाई मानवता कोतवाली थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपने पिता की मौत के बाद की बॉडी लेने से इनकार कर दिया इसके बाद पुलिस और निगम कर्मियों ने मानवता दिखाते हुए अपने सहयोग से अंतिम संस्कार किया। जानकारी के अनुसार चांदामेटा निवासी एक बुजुर्ग मंगल प्रसाद का निधन अज्ञात कारणों से हो गया था जिसकी बॉडी जिला अस्पताल के मर्चुरी रूम में रखी हुई थी कोतवाली उमेश गोहलानी और उनकी टीम ने जब अंतिम संस्कार करने के लिए मृतक के परिजनों को पता किया तो मृतक के बेटे ने अपने पिता के शव को लेने से इनकार कर दिया इसके बाद पुलिस और निगम के कर्मियों ने विधि विधान से मोक्ष धाम में दफनाया। 3. फर्जी किताबों से पढ़ रहे बच्चे फर्जी पुस्तक और किताब पर अपना पब्लिकेशन का कवर लगाकर बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ खुद पुस्तक व्यापारी ने मोर्चा खोल दिया है। परासिया के बुक स्टोर मालिक अनूप खंडेलवाल ने बताया की बच्चों के स्कूल की किताबों में पैरेट्स जिन स्टोर्स से किताबें खरीद रहे हैं उन पर फर्जी इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड बुक नंबर (ISBN) छापा हुआ है। फर्जी ISBN नंबर होने से अविभावको को मंहगी पुस्तके खरीदना पड़ रही है वहीं इसमें स्कूलों और बुक स्टोर की मिलीभगत से व्यापर किया जा रहा है। स्थानीय मार्केट से लेकर बाहर मार्केट तक कही भी किताब उपलब्ध नहीं होती स्कूलो में इनकी सेटिंग है जिसके चलते हर स्कूल संचालक इनके पब्लिकेशन की किताब अपने स्कूल में लगाता है और एक ही कक्षा की सभी पुस्तकों के ISBN न० अलग-अलग है। 4. रेल्वे स्टेशन पर मिला बुजुर्ग महिला का शव सबसे व्यस्ततम रेल्वे रूट रहने वाला रेलवे स्टेशन पांढुरना में उस समय अफरा तफरी मच गई जब स्टेशन की सीढ़ी पर एक बुजुर्ग महिला अचेत अवस्था में मिली। स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के आरक्षक रामनाथ धोटे एवं अन्य लोगों की मदद से बुजुर्ग महिला को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला डॉक्टर शुभांगी कैथवास ने प्राथमिक जांच में बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की उम्र लगभग 70 वर्ष के आसपास बताई गई है। बुजुर्ग मृतक महिला कौन है और वह कहा कि निवासी है इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। इस पूरे मामले की जांच जीआरपी की टीम कर रही है। 5. 60 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने सोमवार रात पांढुर्ना के सावरगांव क्षेत्र में दबीश देकर कार्रवाई करते हुए 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया विवेचना अधिकारी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा नगर के सावरगांव क्षेत्र में कार्रवाई की गई जिसमें 40 वर्षीय आरोपी किशोर सूरजूसे के घर से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के अनुसार आरोपी पर कार्यवाही कर रही है। 6. 492 कर्मियों को दिया गया मतगणना का पहला प्रशिक्षण लोकसभा चुनाव के अंतर्गत छिंदवाड़ा के सातों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना पीजी कॉलेज में 4 जून को सुबह 8 बजे से की जायेगी। ईव्हीएम मशीनों से डाले गए मतों की गणना का काम विधानसभावार बनाए गए ईव्हीएम मतगणना कक्षों में सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा। कंट्रोल यूनिट एवं व्हीव्हीपीएटी की गणना के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्‍द्र सिंह ने 162 मतगणना पर्यवेक्षक 170 मतगणना सहायक और 160 माईक्रो ऑब्जर्वर को मिलाकर कुल 492 अधिकारियों/कर्मचारियों की नियुक्ति की है। जिनका पहला प्रशिक्षण आज 3 पालियों में मेडीकल कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में संपन्न हुआ। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह सीईओ जिला पंचायत एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पार्थ जैसवाल अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी.बोपचे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 7. निगम अधिकारियों ने की फायर सेफ्टी की जांच नगर निगम द्वारा आज मेडिकल कॉलेज सिल्वर साइन होटल एफडीडीआई कॉलेज सी आई आई ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट एटीडीसी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का निरीक्षण किया गया जिसमे फायर सेफ्टी से संबंधित जांच की गई जिसके अंतर्गत होटल सिल्वर साइन में बंद फायर उपकरण चालू अवस्था में रखने के निर्देश दिए गए वहीं एटीडीसी ट्रेनिंग सेंटर मेडिकल कॉलेज एवं सीआईआई ट्रेनिंग सेंटर में सभी फायर उपकरण उपलब्ध एवम सही पाए गए। निरीक्षण के दौरान विवेक चौहान प्रभारी सहायक यंत्री सुरेन्द्र उइके उपयंत्री सौरभ मदने कार्य सहायक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे। 8. मांस के लिए वन्यप्राणी का शिकार टाईगरों के मूवमेंट वाले चौरई वन परीक्षेत्र में जंगली सुअर मांस खाने वालों का शिकार बना है। इस मामले में वन विभाग की टीम ने मांस खाने वाल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन शिकार को अंजाम देने वाले आरोपी पकड़ से बाहर है। चौरई के सिदफ में हुई इस घटना के बाद बाघों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे है। 9. वन अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न मध्य प्रदेश राज्य वन विभाग के 4 सर्कल जिसमे बैतूल सिवनी होशंगाबाद और छिंदवाड़ा के लगभग 70 वन अधिकारियों के लिए मृदा पोषक तत्व प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान कंचन देवी आई.एफ.एस. महानिदेशक और मुख्य अतिथि ने मध्य प्रदेश की मृदा पोषक तत्वों के सफल आकलन में संस्थान के प्रयासों की सराहना की और भूमि क्षरण की समस्या और ग्लोबल वार्मिंग पर इसके प्रभाव के समाधान के लिए परियोजना के राष्ट्रीय महत्व पर चर्चा की। 10. वीतराग भवन में चल रहा जैनत्व संस्कार शिविर भीषण गर्मी से जहां पूरा मध्य प्रदेश ही नहीं देश परेशान होकर ए.सी. कूलर पंखे की शरण ले रहा हैं वहीं वीतराग भवन में मुमुक्षु मंडल अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन एवं वीतराग विज्ञान पाठशाला द्वारा आयोजित जैनत्व संस्कार शिक्षण शिविर में सकल जैन समाज के बच्चे खेल खेल में जैन दर्शन के मुख्य सिद्धांतों को समझ कर भक्त से भगवान बनने की कला सीख रहे हैं। 11.शिव महापुराण कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु परासिया रोड पुराना आरटीओ ऑफिस के पास में नो दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया जो की 19 मई सेजरी है कथा के नोवे दिन कथा वाचक पं. दुर्गेश शर्मा द्वारा माता पार्वती के चरित्र वर्णन किया गया। कथा सुनने बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पहूंचे जहां उन्होंने कथा श्रवण कर पुण्य अर्जित किया।