Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-May-2024

ग्रामीण थाना नवेगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गोंगलई चौक गोंदिया रोड में घेराबंदी कर तीन व्यक्तियों को रोककर उनसे पूछताछ की गई। जिनके कब्जे से एक बाघ की खाल व मोटर साइकिल सहित अन्य सामग्री जप्त की गई है। पकड़े गये आरोपियों में उदलसिंह राजेश व किशोर कुमार शामिल है। तीनों के खिलाफ पुलिस ने धारा ९३९४९बी ५०५१ वन्यप्राणी अधिनियम १९७२ के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे बाघ की खाल को बेचने की मंशा से बाघ का शिकार स्वीकार किया गया। लामता तहसील के अंतर्गत चांगोटोला क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान है बिजली की अघोषित कटौती होने से पीने का पानी एइंटरनेट बंद होने से सभी काम काज बंद होने जनता परेशान है और पहले से भी देवसर्रा वाटर प्लांट में वोल्टेज का प्राब्लम होने से क्षेत्रवासियों को पीने का पानी नही मिल पाता है चागोटोला क्षेत्र बिजली की समस्या एवम बिजली विभाग के कर्मचारियों के लापरवाही को लेकर चर्चा की गई जिसपर कनिष्ठ अभियंता ने बताया की चांगोटोला क्षेत्र में बिजली उगली से आई है हवा तूफान आने के कारण ये समस्या बन रही है शीघ्र ही अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्रवासियों को निजात दिलाया जावेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्राएसपी श्री समीर सौरभ निर्वाचन अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पॉलीटेकनिक महाविद्यालय स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मिश्रा ने तीन चक्रों में सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराया। उन्होंने गर्मी को देखते हुए समुचित व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए है। कहा कि पेय पदार्थ जैसे- पणा पानी और छांछ की अधिकता रखें साथ ही भोजन नास्ते का समय समय पर वितरण करे। इसके अलावा मतगणना स्थल पर ठंडक रखने के लिए मतगणना कक्षों के अतिरिक्त आवश्यक स्थानों पर ठंडक रखी जाना होगा। साथ ही मेडिकल टीम अपने साथ गर्मी के मौसम को देखते हुए पर्याप्त मेडिकल व्यवस्थाएं रखेंगे। जिले के लालबर्रा थाना पुलिस द्वारा एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया है। घायल हरिकुमार को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले के संबंध परिजनों ने बताया कि घायल हरिकुमार ड्रायवरी का कार्य करता है जो सोमवार को सिवनी गया हुआ था। रात करीब ३ बजे लालबर्रा पहुंचा जहां लालबर्रा थाना पुलिस के द्वारा थाना के समीप ही गाड़ी लहरा रही है कहकर उसे रोका और चालान बनाया गया। हरिकुमार से गाड़ी की चाबी व मोबाईल मांगा गया जिसने देने से मना किया तो पुलिसकर्मी द्वारा उसकी बेदम पिटाई कर घायल कर दिया। जिसकी जानकारी घायल ने अपने परिजनों व गाड़ी मालिक को दी। जिससे गाड़ी मालिक व परिजन लालबर्रा पहुंचे और लगभग ५०० रूपये का चालान भरा गया और घायल को उपचार के लिए मंगलवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। सितंबर 2023 में विकासखंड जिला शिक्षा कार्यालय मंे कोष एवं लेखा की जांच में 86 लाख 44 हजार 323 रूपए का सामने आया गबन मामला एक बार सुर्खियो में है। इस बार इस मामले में संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा जबलपुर द्वारा 01 मई को जिला शिक्षा अधिकारी को लिखे गए पत्र को लेकर है। जिसमें जिक्र किया गया है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी बालाघाट में हुए गबन मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की भी संलिप्तता रही है क्योंकि इनके लॉगिन पासवर्ड के माध्यम से गबन किया गया है। जिसको लेकर कांग्रेस युवा नेता महेश सहारे ने सवाल खड़े किए है और मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय पर अधिकारी और कर्मचारियो को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।