चार धाम यात्रा से वापस आ रही एक बस ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कोडियाला के समीप ब्रेक फेल होने से पलट गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बस में सवार श्रद्धालुओं को बाहर निकाला है। बस में 28 श्रद्धालु सवार थे। जिसमें 6 श्रद्धालुओं को चोट लगने की वजह से ऋषिकेश सरकारी अस्पताल भेजा गया है। बाकी श्रद्धालुओं को दूसरे वाहन से हरिद्वार रवाना किया गया है। बस के चालक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अचानक ब्रेक फेल हो गए। बस खाई में ना गिर जाए इसलिए बस को पहाड़ी से टकराया और बस सड़क पर पलट गई। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि चालक यदि बस को पहाड़ से टकराकर सड़क पर नहीं पलटता तो बस खाई में गिर जाती और बड़ा हादसा हो जाता। तेलंगाना के सभी श्रद्धालुओं ने मदद मिलने पर उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया है। पुलिस लाईन देहरादून में प्रशिक्षु मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार) की दीक्षान्त परेड का भव्य आयोजन किया गया। परेड़ में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के डीजीपी अभिनव कुमार ने शिरकत की। इस दौरान उन्होने उत्कर्षठ प्रदर्शन करन वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डीजीपी अभिनव कुमार ने सभी प्रशिक्षुओँ को हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएँ दी। उन्होने बताया कि 21 अगस्त 2023 को 9 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया था। इसमें 231 मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार का प्रशिक्षण आज पूरा हो गया है। उत्तराखंड सरकार देहरादून से काठमांडू तक हवाई सेवा शुरू करने जा रही है उत्तराखंड नागरिक उडयन विकास प्राधिकरण यूकाडा ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से काठमांडू त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हवाई सेवा शुरू करने जा रही है जिसको लेकर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा प्रदेश सरकार एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास रात्र है जिसका नतीजा है कि प्रदेश से लेकर पड़ोसी देश नेपाल के लिए अब जल्द ही हवाई सेवा शुरू होने जा रही है इस सेवा के शुरू होने से पड़ोसी देश नेपाल से हमारे संबंध और मजबूत होंगे उत्तराखंड के मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की बेसिक व्यवस्थाओं को और ज्यादा बेहतर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। ऋषिकेश पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन करके चार धाम यात्रा पर भेजने के लिए भी कहा है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बाद राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को देखने के लिए ऋषिकेश पहुंची। उन्होंने यात्रा पंजीकरण कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया। तमाम प्रकार की व्यवस्थाओं को देखा और श्रद्धालुओं से व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया मुनिकीरेत में भद्राकाली पुलिस चौकी पर वाहनों की चेकिंग दिन-रात चल रही है। इस चेकिंग के दौरान शीशे पर मजिस्ट्रेट लिखी उत्तर प्रदेश की एक कार चेकिंग से बचकर निकालने की कोशिश करने लगी। शक होने पर भद्रकाली चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कार को चेकिंग के लिए रोक लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि कार में कोई मजिस्ट्रेट मौजूद नहीं है। बल्कि आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के मजिस्ट्रेट का बेटा अपने दोस्तों के साथ कार में मौजूद है। पुलिस ने मजिस्ट्रेट के बेटे को कानून का पाठ पढ़ाया तो वह अपने पिता के नाम और पद का रौब गालिब करने लगा। पुलिस ने भी तत्काल एक्शन लिया और कार को कब्जे में लेकर चीज कर दिया। रूड़की गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के मकतूल पूरी में भाई ने ही अपने भाई को ईंटो व पत्थरो से मार मार कर लहूलुहान कर दिया घायल सुरेंद्र का इस घटना के बाद एक हाथ मे फ्रेक्चर तो हुआ ही सर में भी कई टाँके आये वही गंग नहर कोतवाली में सम्बंधित मामले तहरीर दी गई जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो कर लिया पर अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई जिससे असंतुष्ट पीढ़ित और उनके बेटे ने मीडिया के समक्ष बताया 22 मई की घटना के बाद पुलिस के द्वारा अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई पीढ़ित के अनुसार पुलिस अभी सबलिमेंट्री रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है