मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने एक तरफ राज्य में नर्सिंग कॉलेज घोटाले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए तो वहीं दूसरी तरफ अनफिट नर्सिंग कॉलेजों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई भी शुरु कर दी गई है। इसके तहत प्रदेश के 31 जिलों में 66 नर्सिंग कॉलेजों को क्लोज्ड डाउन किए जाने की कार्रवाई की गई है। नर्सिंग कॉलेज घोटाले के चलते करीब सवा लाख विद्यारियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दो दिन पहले ही नर्सिंग कॉलेज घोटाले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे इसके बाद ही प्रदेश के अनफिट नर्सिंग कॉलेजों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरु की जा चुकी है। जानकारी अनुसार प्रदेश के 31 जिलों में 66 नर्सिंग कॉलेजों को क्लोज्ड डाउन करने की प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है। इस संबंध में आयुक्त मेडिकल एजुकेशन ने कॉलेजों की सूची के साथ कलेक्टर्स से कहा है कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार कार्रवाई करें। यहां 66 नर्सिंग महाविद्यालयों की जिलेवार सूची दी गई है जिनकी मान्यता कोर्ट के आदेश के उपरांत निरस्त की गई है।