1. छिंदवाड़ा में सूरज के तीखे तेवर नौतपा की शुरुआत होने के बाद सूरज जमकर तप रहा है नौतपा के तीसरे दिन सोमवार को सुबह से ही पर 40 डिग्री को पार कर गया भीषण गर्मी पड़ने से गर्म हवाएं भी सुबह से ही लोगों को परेशान करने लगी। अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक दर्ज किया गया। वहीं देर शाम तक हीटवेव का असर भी बना रहा इसी वजह से रात के बारे में भी उछाल मारना शुरू कर दिया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तापमान में अभी और भी उछाल आने की संभावना बनी हुई है जबकि खंभात की खाड़ी से उठे तूफान की वजह से तेज हवाओं के साथ बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है। 2. नींद लगने पर ट्रेन से गिरा युवक नींद की झपकी लगने से ट्रेन से गिररने से युवक बुरी तरह घायल हो गया जानकारी के अनुसार गोरखपुर निवासी 27 वर्षीय कृष्णा चौरसिया ताप्ती सागर एक्सप्रेस से सफर कर रहा था तभी रात करीब 2 बजे पांढुर्ना रेल्वे स्टेशन के पास नींद की झपकी लगने से ट्रेन से गिर गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को खबर लगते ही युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवक के सर एवं हाथ पर गंभीर चोटों का इलाज चल रहा है। 3. रिसोर्ट में चल रही थी हुक्का पार्टी देहात थाना अंतर्गत रिंग रोड स्थित रिसोर्ट में देर रात पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए रिसोर्ट में चल रही हुक्का पार्टी पर दबिश दी जहां कुछ युवाओं को हुक्का पार्टी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने देर रात हुई इस कार्यवाही के बाद मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार यहां अवैध रूप से हुक्का पार्टी चल रही थी जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर लगभग 8 से 10 युवाओं को हुक्का पार्टी करते हुए पकड़ा। वही संबंधित रिसोर्ट के मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 12 लड़कों और 9 लड़कियों के साथ 17 नग बियर की बोतले और दो हुक्का भी मोके से जप्त किए हैं। 4. लाठी से पीटकर करदी गाय की हत्या धर्मटेकड़ी चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम लहगडुआ में बेजुबान पर लाठी से पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार गोविंद डेहरिया ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 22 मई से उसकी पालतू गाय लापता है तलाश के दौरान 24 मई को मगधदोह नाले में गाय का शव मिला था। पुलिस जांच में सामने आया कि शंकर भावरकर के खेत में गाय घुस गई थी जो फसल को नुकसान पहुंचा रही थी इसी बात पर नाराज शंकर ने गाय पर लाठी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 5. पुलिस अधिकारियों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण एसपी मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारी गण उपस्थित रहे। उन्हें नवीन कानून और विधिक प्रावधानों की जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण जिला अभियोजन अधिकारी समीर पाठक एडीपीओ परितोष देवनाथ एवं एडीपीओ अभय सिंह द्वारा दिया गया। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को कानूनी ज्ञान प्रदान करना और उन्हें कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए तैयार करना था। 6. मतगणना को लेकर कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश 4 तारीख को होने वाली मतगणना को लेकर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विशेष बैठक का आयोजन किया गया जहां मतगणना अधिकारियों को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा सभा कक्ष में मतगणना अधिकारी मास्टर ट्रेनर एवं प्रत्याशियों के एजेंटों की बैठक ली गयी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में एसपी मनीष खत्री भी शामिल रहे। 7. पं. जवाहरलाल नेहरू की मनाई गई पुण्यतिथि कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को उनकी 60 वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी एवं उनके विचारों पर चलने की बात कही कार्यक्रम में पप्पू यादव सुरेश कपाले सहित बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 8. साहित्यकार परिषद की मासिक गोष्ठी संपन्न आंचलिक साहित्यकार परिषद छिंदवाड़ा की मासिक गोष्ठी परासिया रोड रघुवरपुरम में आयोजित हुई। शहर के कवि प्रेमियों ने हिस्सा लिया और अपनी अपनी कविता से सभी का मन मोह लिया। 9. 275 वाहनो से पुलिस ने वसूले 94 हजार रुपए सडक़ दुर्घटनाओं को ग्राफ कम करने के लिए हाई कोर्ट के निर्देश पर यातयात पुलिस द्वारा शहर में बिना हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चालकों और बिना सीट बेल्ट लगाकर चौपहिया वाहनों को तेज रफ्तार से चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस तरह 275 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए उनसे 94 हजार 400 रूपए का समन शुल्क वसूल किया है।