Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-May-2024

1. एसएएफ के जवानों की जहरीली बीयर से मौत एसएएफ 8 वीं बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक और आरक्षक की शनिवार-रविवार की देर रात रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। मौत की वजह बीयर बताई जा रही है। जिसमें सल्फास अथवा दूसरा जहर डालकर इसका सेवन होने की बात सामने आ रही है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। जानकारी के मुताबिक 54 वर्षीय आरक्षक प्रेमलाल काकोडिय़ा और 55 वर्षीय प्रधान आरक्षक धनीराम उइके दोनों मंडला जिले के निवासी थे जो एसएएफ 8 वीं बटालियन छिंदवाड़ा में पदस्थ थे। दोनों जवान अक्सर साथ में बीयर का सेवन करते थे। शनिवार की देर शाम भी दोनों ने शराब का सेवन किया जिसके बाद रात 10 बजे धनीराम की तबीयत बिगडऩे पर उन्हें परिजनों द्वारा परासिया रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने जांच के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी तरह रात 11 बजे प्रेमलाल काकोडिय़ा की भी ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब हो गई जिन्हें एसएएफ बटालियन के नजदीक ही एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान सुबह 8 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस अब हत्या और आत्महत्या के मामले में जांच कर रही है। 2. गाड़ी की टक्कर से तेंदुए की मौत पांढुर्ना के सौसर के कान्हान रेंज में शनिवार रात 10 बजे बीच सड़क पर तेंदुआ मृत मिला। रमाकोना घोटी के नजदीक जंगल में लगे हुए मंदिर के पास तेंदुआ सड़क पर कड़ते समय किसी वाहन की चपेट में आ गया। जिसे कुछ ग्रामीणों ने देखा इसके बाद सूचना वन विभाग को दी गई सूचना मिलते ही वनअमला घटनास्थल पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि तेंदुए की मूवमेंट आसपास के क्षेत्र में एक सप्ताह से बनी हुई थी वहीं देर रात सड़क पर करते समय किसी वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हो गई। घटना के बाद वन अमले ने तेंदुए का पोस्टमार्टम कर वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। 3. आग लगने से पशुओ के लिए रखा भूसा जलकर खाक भीषण गर्मी के साथ ही आग लगने की घटना भी लगातार सामने आ रही है ऐसा ही एक मामला पांढुर्ना विकासखंड के ग्राम खैरीपैक में सामने आया जहां कृषक बंडू ढोमने के खेत में अज्ञात कारण से गेहूं के भूसे में आग लग गई आग लगने के कारण यह खेत में तेजी से फैली एवं खुले में रखे हुए कृषि यंत्र एवं कृषि सामग्री को आग की चपेट में आ गए। किसान ने बताया कि आगजनी से पशुओं को खिलाने के लिए रखा भूसा भी जलकर खाक हो गया। आग की सूचना मिलने पर आसपास के किसान पहुंचे और पानी डालकर किसी तरह आग को बुझाया। किसान ने बताया कि घटना में 50 हजार से अधिक का नुकसान हुआ है। 4. बाबा से ग्रामीणों में दहशत का माहौल नवेगांव क्षेत्र के घाट परासिया में बिच्छु घाटी में आस्था के नाम पर लोगों के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बिच्छु पहाड़ी आश्रम में खुद को संत बता कर रहने वाले बालक दास महाराज ने रहवासियों में भय और दहशत का माहौल बना रखा है। पीड़ितों ने बाबा पर आरोप लगाते हुए बताया कि बाबा के साथ रह रही महिला को वशीकरण कर अपने साथ रख रहा है वहीं उसके बच्चों को परिवार वालों से मिलने नही देता। जब वे चली गयी तो बाबा अपना आपा खो बैठा और हाथापाई करने पहुंच गया तभी इसी बीच वह घायल भी हुआ जिसके बाद बालक दास बाबा ने थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार ने बताया कि बाबा नशे का सेवन करता है बच्चों को भी करवाता है स्कुल भी नही जाने देता न परिवार से मिलने देता वहीं लोगों से विवाद कर तलवार से मारने की धमकी देता है। 5. सब्जी मंडी बन रही विवादित मंडी गुरैया सब्जी मंडी में आए दिन विवाद का मामला सामने आ रहा है इसी क्रम में आज भी जब एक किसान माल लेकर सब्जी मंडी पहूंचा तो पक्की दुकान के व्यापारियों ने सड़क पर माल न बेचने देने को लेकर विवाद कर लिया। जानकारी के अनुसार आज सुबह किसान अपना माल लेकर गौरैया सब्जी मंडी पहुंचा था। मगर पक्की दुकान वाले दुकानदारों ने उन्हें सड़क पर माल बेचने से मना कर दिया जिसके कारण विवाद की स्थिति निर्मित हुई। बता दें कि मंडी प्रबंधन द्वारा चिल्लर सब्जी विक्रेताओं को व्यवस्थित तरीके से नहीं बैठाया गया है जिसके कारण आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है। 6. सफाई कर्मी की दुर्घटना में मौत पांढुरना नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्य करने वाले राजेश बरडे की पांढुर्णा से महाराष्ट्र के नागपुर जाते समय सावनेर के हाईवे पर एक ट्रक की चपेट में आने से दुर्घटना में मौत हो गयी। घटना की जानकारी देते हुए सावनेर पुलिस ने बताया कि दुर्घटना एक या दो बजे के बीच नेशनल हाईवे 47 पर एक बजे ट्रक की चपेट में आने के कारण हुई है जिसमें मोटरसाइकिल सवार राजेश ट्रक ओवरटेक कर रहा था तभी वह ट्रक के चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार राजेश अपने दोस्त से मिलने नागपुर जा रहा था तभी बीच रास्ते में हाईवे 47 पर उसकी दुर्घटना में मौत हो गई। 7. नयी न्याय संहिता के तीन कानून का हुआ प्रशिक्षण सरकार द्वारा न्याय प्रणाली में सुधार करने के उद्देश्य से कई न्यायाधीश की टीम द्वारा संशोधन प्रक्रिया में अपनी जानकारी के आधार पर न्याय प्रणाली में सुधार किए गए हैं जिसे पूरे भारत देश में 1 जुलाई से लागू किया जाएगा। इस बारे में प्रशिक्षण देने के लिए एसडीएम सभा ग्राह पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर सहायक जिला अभीयोजन अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के द्वारा पांढुर्णा जिले के सभी चौकी एवं पुलिस थानों से पहुंचे थाना प्रभारी प्रधान आरक्षक एवं अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। बता दें कि देश में 1 जुलाई से तीन कानून जिसमें भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम भारतीय साक्ष्य अधिनियम यह तीन कानून में सुधार किया गया है जिसे लागू करने के पूर्व जनता पर इसका उपयोग करने वाले पुलिस विभाग को नए कानून के प्रति विस्तार से जानकारी देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। 8. काम्बिंग रात्रि गश्त में पुलिस का बड़ा एक्शन प्रदेश स्तरीय रात्रि काम्बिंग गश्त के दौरान जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियो की निरंतर धरपकड़ व अवैध कार्यो में संलिप्त अपराधियों और अपराधों पर रोकथाम लगाने जिले में कानून व्यवस्था व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए शनिवार-रविवार की देर रात को चौकी प्रभारियों के द्वारा विशेष अभियान चलाया जाकर एक रात में जिले के स्थाई / गिरफ्तारी वारंटियो व फरार आरोपियो की गिरफ्तारी एवं गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश की चैकिंग जिला बदर की चैकिंग तथा आबकारी एक्ट / आर्म्स एक्ट के तहत एक्शन लिया गया। औचक नाईट काम्बिंग ऑपरेशन चलाकर 14 स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी 48 गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी हुई। इस प्रकार कुल 62 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया तथा 105 गुंडा बदमाशो की चैकिंग की गई।