मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी करने के मामले में आरोपी को अनोखी शर्त पर जमानत दी है। कोर्ट ने इसके बदले आरोपी को 2 माह तक हर शनिवाररविवार भोपाल जिला अस्पताल में मरीजों की निःशुल्क सेवा करने की शर्त पर जमानत दी है। जबलपुर में कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के द्वारा होटलोंअस्पतालों पेट्रोल पंपो की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा निरीक्षण कर नियम विरुद्ध चल रहे संस्थानों पर कार्यवाही की जा रही है।इसी कड़ी में आज जांच दल की टीम पनागर के बरौदा चौराहे में स्तिथ तीन मंजिला नर्सिंग होम को जाँच दल ने नर्सिंग होम को सील करने की कार्यवाही की है।में रेलवे स्टेशन पर अमानक एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों की विक्रय की प्राप्त शिकायतों पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन खाद्य विभाग एवं नगर निगम की टीम ने रेल सुरक्षा बल के साथ छापामार जांच की कार्रवाई की है। खाद्य पदार्थों में अमानक होने की आशंका होने पर कार्रवाई की गई है। नेताजी सुभाष चंद बोस मेडिकल अस्पताल परिसर में एम्बूलेंस माफिया और बदमाशों की गुंडा गर्दी चरम सीमा पर पहुंच रही है।बीती रात दहशतगर्द बदमाशों की गैंग ने शास्त्री नगर बाजनामठ में हवाई फायर करते हुए तेज रफ्तार हाईवा से घर की दीवार तोड़ दी। यह विवाद बंद गुंडा टेक्स मांगने को लेकर चल रहा था। जबलपुर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत शिला टॉकीज पीछे परिषर में अवैध रूप से पेय पदार्थ बेचने की सूचना पर आरपीएफ टीम के द्वारा खाद्य विभाग को सूचना देते हुए मौके पर संयुक्त रूप से दबिश दी गई।जहा दबिश के दौरान भारी मात्रा में पेय पदार्थ बनाया जा रहा था। जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। नमूनों को एकत्रित कर भोपाल भेजा जा रहा है।रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।