भोपाल-इंदौर मार्ग पर सीहोर जिले के आष्टा के नजदीक स्थित वीआईटी कॉलेज में शुक्रवार रात 3 बजे विद्यार्थियों ने हंगामा कर दिया। कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ करने की भी सूचना मिली है। कॉलेज के अधिकारी की गाड़ी भी तोड़ दी गई है। विद्यार्थियों की नाराजगी का कारण कैंपस में पेयजल संकट बताया जा रहा है। विद्यार्थियों के हंगामे के बाद कॉलेज ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है।जानकारी के अनुसार लगातार विवादों में रहने वाले वीआईटी कॉलेज में शुक्रवार रात हंगामे दार रही। क्योंकि यहां पानी की कमी को लेकर विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया। जब कॉलेज प्रबंधन ने विद्यार्थियों की समस्या का समाधान नहीं किया तो विद्यार्थियों ने कॉलेज में तोड़फोड़ कर दी। हालांकि कॉलेज प्रबंधन इससे इनकार कर रहा है।