1. छिंदवाड़ा में होगी लौंग इलायची की खेती प्रदेश में छिंदवाड़ा पहला ऐसा जिला है जहां पर लौंग इलायची काली मिर्च और तेजपत्ते के लिए परंपरागत खेती को छोडक़र किसान नवाचार करने जा रहे हैं। इसकी पहल कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा की गई है। यदि कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह का यह नवाचार मिशन सक्सेस होता है तो प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी। दरअसल अब तक मसालों के मामले में देश दक्षिण भारतीय राज्यों पर निर्भर है। यदि यह नवाचार छिंदवाड़ा जिले में सफल होता है तो मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में भी लौंग इलायची काली मिर्च और तेज पत्ते का उत्पादन होगा। आदिवासी अंचलों के किसानों को इस नवाचार से जोडऩे के लिए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा विशेष प्रयास किया जा रहा है। पिछले दिनों ही कलेक्टर ने कृषि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के साथ इन फसलों के उत्पादन तथा जिले की अनुकूल जलवायु को लेकर इस संबंध में बैठक ली थी। जिसके बाद अब इस नवाचार का श्रीगणेश होने जा रहा है। 2. परासिया रोड पहूंचा निगम का अतिक्रमण दस्ता नगर निगम के अतिक्रमण दल द्वारा नियमित रूप से शहर के अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज अतिक्रमण दल परासिया रोड पहूंचाजहां सत्कार चौराहे से कार्यवाही करते हुए दल ने सड़क के दोनों ओर लगे हुए अवैध विज्ञापन बोर्ड को जेसीबी से हटाया इसके साथ ही बोर्ड को जप्त भी किया गया। दल ने अवैध रूप से निर्मित किए गए चबूतरों को जेसीबी से हटाया। 3. टीवी चुराने वाले निकले बाइक चोर नवेगांव पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों से ढाई लाख रूपए कीमत की 4 चोरी की बाईक बरामद की है। चोरी की सभी बाईक महाराष्ट्र के अमरावती से चुराई गई थी। दो दिन पहले पुलिस ने नवेगांव के उमरघोडख़ुर्द में शादी के मंडप से एलईडी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा था जिसमें जसवंत भन्नारे भी शामिल था से पुलिस ने और भी वाहनों के संबंध में पूछताछ की तो अंतर्राज्यीय वाहन चोरी का खुलासा हो गया। मामले में नवेगांव थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि शादी के मंडप से एलईडी चुराने वाले आरोपियों से पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वे अमरावती और गुजरात सहित अन्य राज्यों में होटल में वेटर और पिज्जा डिलेवरी बॉय का काम करते हैं। पिछले कुछ दिनों से काम नहीं होने के कारण उन्होंने अमरावती से वाहन चुराए और नवेगांव लाकर उन्हें सस्ते दामों में बेचने का काम कर रहे थे लेकिन शादी के मंडप से एलईडी चुराना उन्हें भारी पड़ गया जिसमें दोनों शातिर बदमाशों की पोल खुल गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ढाई लाख रूपए कीमत की चार बाईक बरामद की है। 4. घाटी में मिला लापता महिला का शव अमरवाड़ा थाना क्षेत्र भुमका घाटी के जंगल में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी मच गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह जंगल में मवेशी चराने गए चरवाहा को एक महिला मृत अवस्था में दिखाई दी जिसकी सूचना चरवाहे ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के क्षेत्र में निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार महिला का नाम मघिबाई चंद्रवंशी है जो सिंगोड़ी के नई आबादी की रहने वाली है महिला दो दिनों से लापता थी जिसका शव आज जगंल में मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। 5. 56 दिनों से क्षेत्रवासी कर रहे शराब दुकान का विरोध सिवनी रोड में कुंडीपुरा थाना के सामने 56 दिनों से शराब दुकान के विरोध में धरना-प्रदर्शन जारी है। इसी बीच कुछ लोगों ने प्रस्तावित शराब दुकान का शटर खोला तो क्षेत्रवासीयों ने इसका विरोध किया। जिस पर क्षेत्रवासियों का आरोप है कि जब शांतिपूर्वक शटर खोलने का कारण पूछा तो उन्होंने उग्र व्यवहार किया गया। जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करवाया। 6. टमाटर पर मौसम की मार किसान परेशान बे मौसम खराब हुए टमाटर को सही रेट ना मिलने पर किसान टमाटर को सड़क पर फेंकने पर मजबूर हैं। किसानों को कहना है कि दे मौसम बारिश की वजह से टमाटर की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है मौसम की वजह से टमाटर में इल्लियां हो गयी है जिससे वे टमाटर सड़क पर फेंकने पर मजबूर हैं। 7. 288 वाहनो से पुलिस ने वसूले 98 हजार रुपए सडक़ दुर्घटनाओं को ग्राफ कम करने के लिए हाई कोर्ट के निर्देश पर यातयात पुलिस द्वारा शहर में बिना हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चालकों और बिना सीट बेल्ट लगाकर चौपहिया वाहनों को तेज रफ्तार से चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस तरह 280 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए उनसे 98 हजार 600रूपए का समन शुल्क वसूल किया है।