क्षेत्रीय
भीषण गर्मी को देखते हुए सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री के द्वारा सागर वासियों को गर्मी से रहत दिलाने के लिए महानगरों की तर्ज पर शहर के चौराहों पर मोबाइल फागिंग मशीन लगाने के लिए नगर निगम के द्वारा दो फागिंग मशीने खरीदी गई है। फोगिंग मशीन को सागर के बड़े चौराहों एवं व्यस्ततम इलाके में लगाया जाएगा। जहां शहर वासियों एवं चौराहों पर खड़े होने वाले वाहन चालकों को भीषण गर्मी से निजात दिलाई जाएगी। खत्री बताया कि इन फागिंग मशीन के द्वारा पानी की कृत्रिम वर्षा फुहारे के रूप में की जाएगी।