कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बूढ़ी गौसिया मस्जिद के समीप किराये से रह रहे एक युवक ने प्यार में धोखा मिलने पर जहर का सेवन कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना थाना में मिलने पर पुलिस ने मृतक आशीष पिता दिलीप कुमरे २४ वर्ष का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सुंदरटोला में स्कूल की छुट्टी लगने पर अपने फूफा के गांव आये 14 वर्षीय बालक की करंट लगने से मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मृतक सनम बर्वे निवासी कवलेवाड़ा महाराष्ट्र अपने बुआ के गांव किशोर बनवारी के घर आया था। जो आज पुराने घर में मिट्टी लेकर जा रहा था तभी राजा बनवारी के घर रास्ते में कूलर लगा था। जिससे बालक टकरा गया जिससे उसे करंट लग गया जिसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सनम बर्वे निवासी कवलेवाड़ा अपने फूफा किशोर बनवारी के घर गर्मी की छुट्टी बिताने के लिए आया हुआ था जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई गत रात्रि पाद्रीगंज ग्राम में कालू यादव के घर में बारसा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ईश्वर अग्रवाल बालाघाट से पाद्रीगंज आया हुआ था बारसा कार्यक्रम में ईश्वर अग्रवाल वार्ड पंच एवम सरपंच पति के भाईयो से विवाद के चलते जमकर पिटाई कर रेलवे ट्रैक में लिटाकर भाग गए कुछ ग्रामीणों ने देखकर वार्ड पंच अग्रवाल को ट्रैक से उठाकर लाया गया सूचना मिलने पर पंच के परिजन पाद्रीगंज आकर पीड़ित को चागोटोला थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंचे चागोटोला पुलिस एम एल सी कराने के लिए देर तक बिठाया गया उसके बाद एम एल सी कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता लाया गया जहा पर खंडचिकित्सा अधिकारी थलेश गोपाले ने एम एल सी करते हुए प्राथमिक उपचार कर पीड़ित पंच को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया । बिरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माटे की १४ वर्षीय नाबालिक आदिवासी बालिका की हत्या के मामले में आरोपी के अवैध कब्जे को तोडऩे कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा व पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन में थाना बिरसा पुलिस ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। अवैध अतिक्रमण को तोडऩे की कार्यवाही शुक्रवार को पुलिस एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इस दौरान बिरसा तहसीलदार राजू नामदेव नायब तहसीलदार रतनलाल धुर्वे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर के.एल बंजारे एसडीओपी बिरसा अरविंद कुमार शाह थाना प्रभारी बिरसा रेवलसिंह बरडे सहित अन्य मौजूद रहे। बालाघाट. शहर मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर १८ नावेल्टी हाऊस गली में एक ही रात में ज्वेलरी दुकान सहित तीन दुकानों से हुई चोरी का कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले मे मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस और भी चोरी के मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।