एमपी की सबसे बड़ी और व्यवस्थित मंडियों में शुमार करोंद कृषि उपज मंडी में अतिक्रमण की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। जिस पर मंडी प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए अतिक्रमण विरोधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई । लक्ष्मी नारायण कृषि उपज मंडी करोंद के मंडी सचिव आरपी गुप्ता के निर्देश पर मंडी से अतिक्रमण हटाया गया । कार्रवाई में मंडी प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम मौजूद रही । मंडी में से सड़कों पर लगे हाथ ठेला गुमटी अवैध चबुतरे अवैध पक्का निर्माण सहित अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जो को सख्ती से हटाया गया । कार्रवाई के दौरान मंडी निरीक्षक मोहम्मद असलमखान जीवन सिंह राजपूत भानु प्रताप सिंह नसीम खान मनोज सवरवाल सहित मंडी प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।।।