जबलपुर में पिस्टल खोंसे कार में घूमते हुये युवक पकड़ा गयाहै। आरोपी से 1 पिस्टल 2 कारतूस एवं क्रेटा कार जप्त कर घमापुर पुलिस की कारवाई शुरू की है। आरोपी के विरूद्ध धारा 25 27 आम्सर् एक्ट एवं 177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कायर्वाही की गई है। जबलपुर पुलिस ने जबलपुर के कुख्यात सट्टा किंग के अड्डे पर दबिश देकर पुलिस ने सट्टा किंग के 7 लोगो को गिरफ्तार किया है। जबलपुर का कुख्यात सट्टा किंग अपने साथियों के साथ मिलाकर अवैध रूप से सट्टा खिला रहा था। पुलिस को देखते ही सट्टा खेलने वाले में भगदड़ मच गयी। भीड़ का फायदा उठाकर सट्टा किंग मौके से भाग गया है। जबलपुर के नेहरू नगर पुल नंबर दो कवर्धा हाउस में राजपूत परिवार द्वारा संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। भागवत कथा वाचक श्री चंद केश्वर महाराज के मुखमंडल से भक्तों द्वारा कथा का आनंद लिया जा रहा हैं। जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघलदीप स्तिथ अनुश्री वेयरहाउस से 2 दिन पूर्व अज्ञात चोरों के द्वारा वेयरहाउस में सेंध करते हुए 32 बोरी गेंहू की चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए चोरो की पतासाजी शुरू कर दी है। हम हैं न फाउण्डेशन अपनी खुशी पहल के तहत निरंतर पीडि़त बीमार व जरूरतमंद लोगों को खुशियां प्रदान करते हुए आ रहा है l इसी क्रम में की सदस्य व छोटी लता के नाम से संगीत व टीव्ही की दुनिया में मशहूर कलाकारा इशिता विश्वकर्मा ने अपना जन्मदिन जिला अस्पताल विक्टोरिया के बच्चा वार्ड में बच्चों के साथ मनाया है।