इमरती देवी ने उठाई प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए विवादित बयान को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी फिर भाजपा के निशाने पर हैं। पूर्व मंत्री इमरती देवी का कहना है कि जब जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है तो उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से इस बारे में गुहार लगाई है। साथ ही पुलिस प्रशासन को भी चिट्ठी लिखकर गिरफ्तारी के लिए कहा है। नर्सिंग घोटाले की CBI जांच में कमलनाथ को विश्वास नहीं मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज में हुए घोटाले को लेकर सीबीआई जांच कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मांग की है नर्सिंग घोटाले की जांच हाई कोर्ट के निगरानी में निष्पक्ष रूप से की जाए। पीएससी चीफ जीतू पटवारी का सरकार से सवाल किर्गिस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर पीएससी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार से सवाल किया है। उन्होंने पूछा डबल इंजन की सरकार क्या कर रही है जबकि पाकिस्तान ने फ्लाइट भेज कर अपने छात्रों को छुड़ा लिया है। महाकाल की शरण में ओलिंपियन पहलवान साक्षी मलिक ओलिंपियन पहलवान साक्षी मलिक ने शुक्रवार को महाकाल मंदिर में दर्शन किए। वे पति पहलवान सत्यव्रत कादियान के साथ उज्जैन पहुंचीं। काल भैरव मंदिर में उन्होंने भगवान के कान में अपनी मनोकामना कहीं। मीडिया से बात करते हुए बोलीं आज की महिला किसी से कम नहीं है। फरार अक्षय बम को इंदौर हाईकोर्ट से एक और झटका लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस से भाजपा में आए फरार भाजपा नेता अक्षय कांति बम को हाई कोर्ट से फिर राहत नहीं मिल सकी। शुक्रवार को अग्रिम जमानत याचिका पर ऑनलाइन सुनवाई हुई जो अब आगे बढ़ा दी गई है। नई तारीख 29 मई तय की है। एक अन्य कोर्ट में अक्षय के खिलाफ धारा 307 दर्ज की गई है। चलती बस से निकली आग की भयानक लपटें इंदौर से जोधपुर के लिए निकली बस में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे नीमच के पास आग लग गई। घटना में किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ लेकिन बस पूरी तरह से जल गई। बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे। पूर्व नेता प्रतिपक्ष हुए मोहन सरकार पर हमलावर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। गोविंद सिंह ने कहा मध्य प्रदेश में 12 लाख कर्मचारी और पेन्शनर्स की आवाज उठाने वाले संगठनों का रजिस्ट्रेशन ख़त्म कर भाजपा सरकार ने अपना कर्मचारी विरोधी और तानाशाह चेहरा एक बार फिर उजागर कर दिया है। MP में टेम्परेचर का टॉर्चर जनता का हाल का बेहाल मध्य प्रदेश में इन दिनों गर्मी लोगों के हाल बेहाल कर रही है। दिन में तेज धूप से पारा चढ़ता जा रहा है वहीं रात तक गर्म हवाएं लोगों को बेचैन कर रही हैं। प्रदेश के सात शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के ऊपर चल रहा है। युवा कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष को लेकर नया आदेश मध्य प्रदेश में युवा कांग्रेस बड़ा बदलाव करने जा रही है। जिला विधानसभा और ब्लाक स्तर पर अब कार्यकारी अध्यक्ष की व्यवस्था अब नहीं रहेगी। पूर्णकालिक अध्यक्ष ही मनोनीत किए जाएंगे। यह व्यवस्था नाराज कार्यकर्ताओं को संतुष्ट करने के लिए तैयार की गई है। एमपी में योजनाओ से लाखों लाड़ली बहनें वंचित ग्वालियर जिले में लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए 3 लाख 18 हजार 997 महिलाओं ने आवेदन किए थे लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद 8 हजार 514 महिलाएं योजना से बाहर हो गईं। इनमें 2 हजार 917 महिलाएं ऐसी भी शामिल हैं जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गई है। #gwaliornews #imratidevi #loksabhaelection2024 #mahakalnews #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public