Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-May-2024

बालाघाट जिले के बिरसा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलघट के सरपंच ने निवास ग्राम के समीप क्रेशर मशीन को स्वीकृति देकर तीन पंचायतों के किसान और सलघट पंचायत के गर्राटोला के निवासियों का जीना दूभर कर दिया गया है ग्रामीणों ने बताया की गत दिनों क्रेशर में ब्लास्टिंग किया गया था जिसका बड़े बड़े पत्थर गर्राटोला के किसानो के खेतो एवम रहवासी मकानों तक आया है जिससे ग्रामीण जनों में भय का माहौल दिखाई दे रहा है ।जिससे किसानों ने अब क्रेशर को बंद कराने मोर्चा खोल दिया है। महासं ाूति श्री श्री आनंदमूर्ति जी का 103 वां जन्मोत्सव बैसाखी पूर्णिमा के दिन आनंद मार्गी अनुयायियों ने शहर मु यालय स्थित वार्ड नंबर 1 बूढ़ी के आनंद मार्ग आश्रम में २३ मई को मनाया गया। इस अवसर पर रात्रि 3 बजे से अष्ठाक्षरी महामंत्र बाबा नाम केवलम मंत्र के साथ अखंड कीर्तन किया गया। इस दौरान आनंद मार्ग आश्रम के संचालक आचार्य आचार्य सुष्मितानंद अवधूत ने कहा कि आज बड़े ही प्रसन्नता का दिन है कि श्री श्री आनंदमूर्ति जी के जन्मोत्सव का दिन है। उन्होंने कहा कि आचार्य आनंदमूर्ति जी भी परमात्मा के अवतार थे जिन्होंने मानव कल्याण के लिये आध्यात्मिक व भौतिक दर्शन दिये। बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर मु यालय सहित पूरे जिले भर में बौद्ध अनुयायियों द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के दिन तथागत गौतम बुद्ध की जयंती हर्षोल्लास के साथ आस्थापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के वार्ड नंबर13 स्थित समता भवन बौध्द विहार में जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां भगवान गौतम बुद्ध की विशेष पूजा वंदना के बाद सुबह 9 बजे रैली निकालकर आ बेडकर चौक में पहुंचकर पूजा वंदना व माल्यार्पण कर रैली वापस समता भवन पहुंची। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम विचार गोष्ठी सहित भोजन दान व विविध कार्यक्रम किये गये।बौद्ध अनुयायियों ने हर्षोल्लास से मनाई तथागत गौतम बुद्ध की जयंती शहर में निकाली रैली दिन भर हुये विविध कार्यक्रम बालाघाट नगर अतिक्रमण मुक्त एवं स्वच्छ.सुंदर बनने की दिशा में अग्रसर है इसी कड़ी में मोती तालाब गार्डन के पिछले क्षेत्र को सुंदर विकसित वेल डेवलप्ड चौपाटी बनाने का का प्लान किया गया है जिसे मोती तालाब गार्डन से जोडक़र बनाया जाएगा एवं हॉकर्स जोन का विस्तार किया जाएगा। कड़ी में नए ट्रांसपोर्ट नगर एवं नए बस स्टैंड के लिए भी भूमि देखी गई है