शिवपुरी में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दिनों में बच्चों के लिए स्व-निर्माण संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित इस शिविर का आयोजन विद्या भारती और वैदिक संस्थान वेद प्रचार समिति शिवपुरी द्वारा किया जा रहा है। इस शिविर में 7 से 17 वर्ष तक के बच्चे भाग ले रहे हैं। शिविर 19 से 26 मई तक आयोजित किया जा रहा है।शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को ध्यान धर्म शिक्षा महापुरुषों के जीवन चरित्र और नैतिक शिक्षा आदि विषयों पर जानकारी दी जा रही है। शिविर में विषय विशेषज्ञ विशेष वक्ता भी बच्चों को जानकारी देने के लिए आ रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि शिविर में बच्चों को बताया जा रहा है कि जीवन में सेवा परोपकार आदि संस्कारों को धारण समाज और राष्ट्र की उन्नति में वह किस तरह से सहायक बन सकते हैं।