Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-May-2024

बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर तीर्थ नगरी हरिद्वार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह तड़के से ही माँ गंगा का स्नान शुरू हो गया था। इस अवसर पर स्नान करने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु धर्म नगरी हरिद्वार में स्नान करने के लिए आये हुए है। ऐसी मान्यता है। कि बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान का करने गंगा की पूजा अर्चना करने से असीम पुण्य का लाभ मिलता है। आम चुनाव समेत किसी भी संवेदनशील परिस्थितियों में सिक्योरिटी फोर्सेज के साथ-साथ होमगार्ड्स स्वयंसेवक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं दिल्ली लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु उत्तराखण्ड राज्य से 2500 होमगार्ड्स की ड्यूटी निर्वाचन के लिए लगाई गई है जिसके लिए उत्तराखंड राज्य के देहरादून हरिद्वार नैनीताल अल्मोड़ा बागेश्वरऊधमसिंहनगर पिथौरागढ़ एवं चम्पावत जनपद के होमगार्डस जाने है। पौडी श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती देर रात को डंपर द्वारा प्रेम नगर क्षेत्र में बिजली लाइन के कुछ खंभे तथा पेड़ तोड़े जाने का मामला सामने आया है। जिससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप गई है। गनीमत यह रही कि दौरान कोई तारों की चपेट में नहीं आया। स्थानीय निवासी भगवान सिंह ने बताया हुड्डाकंपनी का इस मार्ग पर सड़क पेंटिंग का काम चल रहा है। बताया कि रात 1:00 बजे के आसपास यहां से गुजर रहे डंपर के कारण बड़ी फ्लकचुएशन के साथ विद्युत आपूर्ति ठप गई। चारों धामों में अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने पर पटरी से उतरी व्यवस्था सुधरने के संकेत मिले हैं। इसलिए प्रशासन ऋषिकेश में रुके श्रद्धालुओं को प्राथमिकता के तौर पर जल्दी ही यात्रा मार्ग पर रवाना करने के प्रयास में जुट गया है। इसी के साथ बस ऑपरेटर की नाराजगी को भी दूर करने की कोशिश प्रशासन ने की है। अवैध खनन रोकने को लेकर राज्य सरकार द्वारा बड़े-बड़े अभियान चलाए जाते हैं लेकिन इन सबके बावजूद भगवानपुर थाना क्षेत्र के दादूबास और थाना बुग्गावाला क्षेत्र में नदी का सीना चीर कर लगातार ट्रैक्टर ट्राली द्वारा अवैध खनन जारी है l ऐसा भी नहीं है कि शासन प्रशासन को उसकी जानकारी ना हो लेकिन इन सबके बावजूद भी संबंधित विभाग व प्रशासनिक अधिकारी आंखें मुंदे नजर आ रहे हैंl रायवाला में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक लोडर वाहन से 43 पेटी शराब और बीयर अवैध रूप से परिवहन होते हुए पकड़ी है। पुलिस ने लोडर वाहन के ड्राइवर को शराब और बीयर की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शराब और तस्करी में इस्तेमाल वाहन को कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर तीर्थ नगरी हरिद्वार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह तड़के से ही माँ गंगा का स्नान शुरू हो गया था। इस अवसर पर स्नान करने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु धर्म नगरी हरिद्वार में स्नान करने के लिए आये हुए है। ऐसी मान्यता है। कि बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान का करने गंगा की पूजा अर्चना करने से असीम पुण्य का लाभ मिलता है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डा बिक्रम सिंह ने आज प्रदेश के पांच जनपदों में बारिश का अनुमान जताया है। उन्होन बताया कि उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि 26 मई के बाद अधिकांश क्षेत्रों में बारिश देखऩे को मिलेगी।