Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-May-2024

महाकाल की नगरी में टूटे मंदिर! मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन से कई छोटे-बड़े मंदिर और मस्जिद को चिन्हित कर हटाए जा रहे हैं. यह मार्ग महाकालेश्वर मंदिर जाने के लिए महत्वपूर्ण मार्ग है. 25 धार्मिक स्थलों को हटाने का काम चल रहा है. यह सब कुछ आपसी सहमति से किया जा रहा है. MP में जीत को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा दावा जनस्वराज के अध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मध्य प्रदेश में बीजेपी की सीटों को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि जनता में बीजेपी को लेकर खासा असंतोष नहीं देखा गया है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी को ज्यादा नुकसान नहीं होगा. रेप के बाद हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर एमपी के बुरहानपुर में रेप और हत्या के आरोपी के घर पर आज जिला प्रशासन की तरफ से बुलडोजर चलाया गया. आक्रोशित लोगों ने आरोपी के मकान को तोड़ने के लिए ज्ञापन दिया था और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. पंडित प्रदीप मिश्रा के शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को लेकर कांग्रेस बड़ा आरोप लगा रही है. कांग्रेस नेताओं की ओर से भारत मुख्य निर्वाचन आयोग के नाम शिकायती पत्र सीहोर कलेक्टर कार्यालय को सौंपा गया है जिसमें बताया गया है कि आचार संहिता के नियमों का खुला उल्लंघन करते हुए प्रदीप मिश्रा अपने भक्तों से बीजेपी को वोट करने को कह रहे हैं. मोदी जी आपने तो हद कर दी - दिग्विजय सिंह केजरीवाल मामले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला है. दिग्विजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा मोदी जी आपने तो हद कर दी.अरविंद केजरीवाल के बूढ़े माता-पिता से आपका क्या बैर है? यह मत करिए. लोकसभा चुनाव में कम वोट मिले तो होगी कार्रवाई मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए हुए मतदान में जिन मंत्रियों और विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में कम वोट मिलेंगे उन पर पार्टी संगठन कार्रवाई कर सकता है। पार्टी का स्पष्ट मत है अगर वोटों में कमी आई तो इसकी वजह उनकी लोकप्रियता या संवाद में कमी ही है। भाजपा नेता सट्टा कांड में पुलिस टीआई निलंबित इंदौर के खजराना क्षेत्र में भाजपा नेता के घर चल रहे सट्टे पर कार्रवाई के मामले में टीआई को निलंबित कर दिया गया है। डीएसपी के निर्देश पर सट्टे के अड्डे पर दबिश दी गई थी। मामले में और भी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा सकती है। शिवराज सिंह के छोटे बेटे की सगाई पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द बहू आने वाली है। शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की सगाई गुरुवार को हुई है। भोपाल के इंद्र मल जैन की पोती से शिवराज सिंह चौहान के बेटे की सगाई हुई है। राजधानी के 52 मुख्यालयों में काउंटिंग की तैयारी 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों में कलेक्टर तैयारियां करा रहे हैं। इसके लिए मतगणना दलों को ट्रेनिंग देने के साथ मतगणना एजेंट्स को भी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के आधार पर प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है। एमपी बॉर्डर पर शराब पार्टी मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सीमा से लगे गौनापुर के एक रिसॉर्ट में मुलताई पुलिस ने बुधवार रात को छापा मारा। यहां से 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 34 युवक और 11 युवतियां शामिल हैं। रिसॉर्ट के अंदर डांस पार्टी चल रही थी। साथ ही शराब भी परोसी जा रही थी।