Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-May-2024

1. परासिया में पटवारी के रिश्वत लेते हाथ लाल लोकायुक्त की टीम ने आज परासिया में बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रवृत्ति बनाने के नाम पर रिश्वत ले रहे एक पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त की टीम ने न्यूटन निवासी गुलफाम अंसारी की लिखित शिकायत पर पावती बनवाने के नाम पर पटवारी कमल गड़ेवाल को आज परासिया तहसील परिसर में रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। रिश्वत में लिए गए नोट के बाद पटवारी के हाथ धुलाई गए जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया। पटवारी ने 10000 रुपए की मांग की थी इस बात से परेशान गुलफाम ने जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत की थी लोकायुक्त ने मामले की जांच करते हुए आज पटवारी को 7000 की रिश्वत लेते हुए कार्यवाही की। 2. 22 अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त हुई सरकारी जमीन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल के आदेश अनुसार राजस्व और पुलिस अमले द्वारा अनुविभाग चौरई के अंतर्गत ग्राम पलटवाड़ा में स्थित 0.150 हेक्टेयर शासकीय भूमि से 22 अतिक्रमणकारियों का कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में एसडीएम और एसडीओ पुलिस के साथ ही तहसीलदार चौरई राजेन्द्र सिंह तेकाम थाना प्रभारी चौरई दिलीप पंचेश्वर नायब तहसीलदार चौरई अमित रिनाहिते सहित तहसील के संपूर्ण राजस्व एवं पुलिस अमला मौजूद रहा। 3. आबकारी ने बाइक सवार से जप्त की 60 ली कच्ची शराब पांढुरना आबकारी विभाग द्वारा सक्रियता दिखाते हुए बुधवार की दोपहर पांढुर्ना रेल्वे अंडर ब्रिज के पास एक शराब तस्कर को गिरफ़्तार करने में सफलता मिली। पुलिस कच्ची शराब पर कार्रवाईकार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल सवार आरोपी मिलन गावंडे के पास से गाड़ी में बंधे एक बोरी में भरी हुई दो प्लास्टिक ट्यूब में लगभग 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई करते हुए आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 4. सावरवानी बनेगा मॉडल गांव - कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह कलेक्टर शीलेंद्र सिंह आज मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित किए जा रहे छिंदवाड़ा जिले के पर्यटन ग्राम सावरवानी पहुंचे और यहां बन रहे होम स्टे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां बने दो नए होम स्टे का भी शुभारम्भ किया और पर्यटकों के लिए खोला। इस अवसर पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि सावरवानी को मॉडल ग्राम बनाया जायेगा इसके लिए सभी विभागों का सहयोग किया जाएगा। उन्होंने यहां के सभी होम स्टे संचालकों से बातचीत की और आ रहे पर्यटकों से मिल रहे फीडबैक को जाना। पर्यटकों के सत्कार उन्हें दिए जाने वाले भोजन गांव में पर्यटकों के मनोरंजन व उन्हें विजिट कराए जाने वाले स्थानों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। 5. शादी में टीवी चुराने वाले आरोपी पकड़ाए कोयलांचल के नवेगांव थाना अंतर्गत शादी के मंडप से एलईडी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 20 हजार रूपए कीमत की एलईडी सहित करीब डेढ़ लाख रूपए का मशरूका बरामद किया है। मामले में नवेगांव थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि उमरघोडख़ुर्द निवासी सावलाल धुर्वे की बहन की शादी 21 मई की रात हो रही थी। उसी दौरान 32 इंची एलईडी टीवी को घर के पीछे लगे टेंट के अंदर अन्य उपहार के सामान के साथ रख दिये थे जिसे रात करीब साढे 12 बजे कोई अज्ञात चोर टेंट के अंदर घुसकर स्टेज के पास रखी नई एलईडी टीवी चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो गांव के ही जसवंत भन्नारे पवन नागवंशी धर्मेन्द्र बेलवंशी तीनों निवासी उमरघोड खुर्द नवेगांव को देखा गया था। इस अधार पर पुलिस ने तीनों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करने की बात स्वीकार ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है। 6. शर्मनाक : बॉडी शिफ्ट करने आया ने मांगी रिश्वत जिला अस्पताल में मंगलवार को मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जिसमें अस्पताल की आया ने मृत किशोरी के शव मरचुरी में शिफ्ट करने के लिए उसके पिता से 400 रुपए की मांग की सदमे में डूबे पिता ने किसी तरह आया को 100 रुपए दिए तब जाकर महिला कर्मचारी स्ट्रेचर पर शव ले जाने तैयार हुई। चौरई निवासी असाडु सरेआम की बेटी तृप्ति ने अज्ञात कारणो के चलते 20 मई की सुबह जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे चौरई अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था जहां उपचार के दौरान मंगलवार सुबह 5 बजे उसकी मौत हो गई मौत के बाद शव पोस्टमार्टम कक्ष तक ले जाने के लिए पिता स्टेचर और कर्मचारियों की तलाश करता रहा इस दौरान आईसीयू वार्ड में आया के पद पर पदस्थ ममता राव ने मर्करी कक्षा तक पहुंचाने के लिए 400 रुपए की मांग की लाचार पिता ने ममता को 100 रूपव दिए तब ममता शव ले जाने के लिए तैयार हुई। 7. विधायक ने सीएम डॉ मोहन यादव को लिखा पत्र पांढुर्णा विकासखंड में कैसे काम है जो भारी बारिश के बाद मुख्यालय से उसका संबंध टूट जाता है जिसका कारण पुलिया के नाम पर रखते बना देना या कई जगह पर पुलिया का निर्माण ही नहीं करना जिसके लिए शासन अपने आर्थिक कमजोर होने का रोना रो रही है लेकिन इसका खामियाजा बारिश के दिनों में ग्रामीण वासियों को भुगतना पड़ रहा है पड़ता है जिसको लेकर विधायक निलेश विक ने मंगलवार को प्रदेश की मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहनी यादव को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण इलाकों में पुलिया निर्माण करने की मांग की है 8. निगम का अतिक्रमण दस्ता फिर हुआ एक्टिव नगर निगम के अतिक्रमण अमले ने बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। इस कार्यवाही में अतिक्रमण दल द्वारा पोस्ट आफीस राज टाकीज एवं स्टेडियम के पास फौजी फ्रुट वाले का अतिक्रमण हटाया गया। निगम अमले द्वारा दुकानदारों के सड़क पर रखे हुए समाना को जप्त किया। आज हुई निगम की इस कार्यवाही में सड़क पर रखी सामग्री जप्त कर दुकानों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई। 9. स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कर्मियों को नही मिल रहा वेतन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर रुके हुए वेतन और कार्यपालन यंत्री की पदस्थापना की मांग की कर्मचारियों ने बताया की नियमित कर्मचारी स्थायीकर्मी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर का मार्च अप्रैल वेतन अभी तक नहीं मिल पाया है। और विभाग में 2-3 माह से कार्यपालन यंत्री की पदस्थापना भी नहीं हुई है। जिसके कारण विभाग के समस्त निर्माणाधीन कार्य जलप्रदाय सेवा से संबंधित कार्य एवं कर्मचारियों को देतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। पेयजल व्यवस्था भी अवरुद्ध हो रही है. तथा विभाग के कर्मचारियों का वेतन न मिलने से लोन लिए हुए कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 10. यातायात नियमों पर पुलिस सख्त 280 वाहनों के काटे चालान सडक़ दुर्घटनाओं को ग्राफ कम करने के लिए हाई कोर्ट के निर्देश पर यातयात पुलिस द्वारा शहर में बिना हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चालकों और बिना सीट बेल्ट लगाकर चौपहिया वाहनों को तेज रफ्तार से चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस तरह आज 280 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 95 हजार का समन शुल्क वसूल किया गया।