Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-May-2024

1. नशे में धुत टीआई ने कार के शीशे तोड़े  एसपी ने किया सस्पेंड चौरई थाने में पदस्थ टीआई संजय भलावी पर नशे में धुत होकर जबलपुर में अपनी कॉलोनी गोरा बाजार के आकाश एंक्लेव में खड़े आठ वाहनों के शीशे तोडऩे का आरोप लगा है। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस कप्तान मनीष खत्री ने चौरई टीआई संजय भलावी को निलंबित कर दिया है। वहीं हर्रई थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर को चौरई थाना का प्रभार दिया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टीआई भलावी सोमवार को परमीशन लेकर अपने दादा की अन्तेष्टी में शामिल होने अपने घर जबलपुर गोरा बाजार गए थे। जब वे पहुंचे तो घर के समीप बहुत सारे वाहन कालोनी वासियों के खड़े थे इसको लेकर वे नाराज हो गए और उन्होंने वाहनों के शीशे तोडऩे शुरू कर दिए। क्षेत्र वासियों एतराज जताते हुए मामले की शिकायत गोराबाजार थाना और एसपी जबलपुर को की। एसपी ने इस मामलें का विवरण लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और छिंदवाड़ा एसपी को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस कप्तान ने चौरई टीआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 2. स्कूल की छत गिरने से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत 3 घायल परासिया के बाघबर्दिया में स्कूल की छत गिरने से भोजन बांट रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत तीन लोग घायल हो गए जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हादसा आज दोपहर हुआ जब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शाम काली विश्वकर्मा दोपहर में पोषण आहार बच्चों को बांट रही थी तभी अचानक स्कूल की छत का एक हिस्सा उनके ऊपर आकर गिर गया इस दौरान कार्यकर्ता की कमर में चोट आई है उनके साथ आंगनवाड़ी सहायिका और उनका नाती भी इस हादसे में बुरी तरह जख्मी हुए हैं घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है। वहीं घायलों को देखने जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार जिला अस्पताल पहुंचे जहां वे घायलों से मीले और उनका हाल जाना। 3. शहर में होर्डिंग्स स्ट्रक्चर की होगी जांच मुंबई में हुए होर्डिंग हादसे के बाद नगर पालिक निगम ने होल्डिंग्स को लेकर अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं होर्डिंग की जांच एजेंसी को पहले प्राइवेट इंजीनियर से कराने के बाद इसकी रिपोर्ट नगर निगम में सौंपने होगी फिर नगर निगम के सब इंजीनियर नए सिरे से वेरिफिकेशन करेंगे। जांच में अनियमित पाए जाने पर शहर में लगे होर्डिंग हटाए जाएंगे जिसकी जानकारी नगर निगम उपायुक्त ईश्वर सिंह चंदेली ने दी। 4. तेज़ रफ़्तार ट्रक घर मे घुसा बिछुआ से छिदंवाडा की और आ रहा हाईवा ग्राम गोनी में रामदास नागरे और सीताराम नागरे के घर में जा घूंसा जिससे ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार घटना रात दो बजे की है घर के सदस्य दूसरी तरफ सो रहे थे जिससे उन्हें छति नही पहुंची। ट्रक चालक को बिछुआ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उसका इलाज जारी है। वहिं ट्रक निकालने आयी क्रेन का ग्रामीणों ने विरोध कर मुआवजे की मांग की। 5. 6 साल के बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला शहर में कुत्तों आतंक दिन वा दिन बढ़ता ही जा रहा है आज रॉयल चौक के पास दुकान से आ रहे 6 वर्षीय मासूम को कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया जिसमे मासूम महफूज खान को गहरे घाव आये हैं घायल बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार कुत्तों के हमले के बाद रहागिरो की सूझबूझ से कुत्तों को भगाया गया नहीं तो बच्चे की जान भी जा सकती थी। वहीं घायल महफूज के पिता सोहिब खान ने बताया की कई बार नगर निगम को आवेदन देने के बाद भी इसमें कुछ निराकरण नहीं हो रहा और कुत्ते की तादाद दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है जिससे रहवासियों में डर का माहौल है। 6. अनियंत्रित होकर सुने आवास में जा घुसा चौपहिया वाहन कल देर रात लगभग 10 बजे अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार चौपहिया वाहन नागपुर रोड स्थित कुलबेहरा नदी सेतु से लगभग 50 मीटर की दूरी पर खाली पड़े आवास पर जा टकराई। जानकारी के अनुसार गाड़ी में छोटे बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य भी थे। गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि गाड़ी मकान में लगी जाली तोड़ कर अंदर जा टकराई और गाड़ी से टायर निकल कर बाहर हो गया। घटना में मौजूदा लोगों को मामूली चोटें आई है। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बताया कि गाड़ी की स्पीड 130 से ऊपर थी और गुजरने वाले लोगों को कट मार कर चालक निकला था। घटना के बाद पीछे से आ रहे परिवार के अन्य सदस्यों ने गाड़ी में युवक को बैठा कर ले गए। जबकि मदद कर रहे लोगों का कहना है कि घायल युवक को गाड़ी से निकालते समय युवक मदद कर रहे लोगों गालियां दे रहा था। घटना इतनी भयावह थी कि इसमें कई जानें जा सकती थी। 7. कलेक्टर ने माईक्रो सिंचाई काम्पलेक्स के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा आज पेंच माईक्रो काम्पलेक्स 02 के चल रहे पम्प हाउस ग्राम देवर्धा स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने परियोजना को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही कार्ययोजना बनाकर कमांड क्षेत्र की पाईप लाईन एवं पम्प हाउस के कार्य पूर्ण करने के लिये आवश्यक मशीनरी मेन पावर बढ़ाने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सी.ई.ओ. जिला पंचायत छिंदवाडा पार्थ जैसवाल एस.डी.एम. चौरई प्रभात मिश्रा रमेश सिंह तेकाम जल संसाधन विभाग पेंच परियोजना कार्यपालन यंत्री संत कुमार सिरसाम एस.डी.ओ. विश्व प्रकाश चौधरी एवं सभी अधिकारी मौजूद रहे। 8. नही मिल रही फसल बीमा की राशि किसान भटक रहे सरकारी योजनाओं का हर किसी तक पहूंचाने का सरकार लगातार प्रयास कर रही है लेकिन किसानों ने बताया कि उन्हें फसल बीमा का लाभ नहीं मिल रहा प्राकृतिक आपदा और मौसम परिवर्तन के चलते अन्नदाताओ पर कुदरत की मार से उनकी फसले बर्बाद हो गई जिसको लेकर किसान दर-दर भटकने को मजबूर हो गए हैं। किसानों ने बताया कि उन्हें 2019 - 20 और 2022 -23 का फसल बीमा अभी तक नहीं मिला हैजिसके चलते उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। जिसको लेकर किसान आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जल्द से जल्द उनकी सहायता की गुहार लगाई। 9. आगजनी घटना को लेकर कलेक्टर से की सीबीआई जांच की मांग छिंदवाड़ा जिले की उमरेठ थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 साल पहले आगजनी की घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई थी इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होने के कारण आवेदक आज कलेक्टर के पास आकर सीबीआई जांच की मांग कि। वही प्रार्थी ने इस मामले में बताया कि इस साजिश को लेकर उन्हें उनके पड़ोसियों पर संदेह है जिसको लेकर उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।