आमतौर पर नगर निगम में समस्याओं को अंबार लगा रहता है लेकिन राजधानी भोपाल का एक वार्ड ऐसा भी है जिसकी शहर के सबसे सुंदर और आकर्षक वार्ड में गिनती होती है । जी हां हम बात कर रहे हैं राजधानी भोपाल के वार्ड 31 की। इस वार्ड से महिला पार्षद ब्रजुला सचान है । जो भारतीय जनता पार्टी की पार्षद हैं और पहली बार चुनकर नगर निगम पहुंची है ब्रजुला सचान पार्षद के साथ जॉन अध्यक्ष भी हैं । उन्होंने अपने करीब 2 साल के कार्यकाल में 8 करोड रुपए की लागत से कई बड़े काम किए हैं जिसमें अमृत योजना के तहत रेड क्रॉस हॉस्पिटल के पीछे का नाले का पक्का निर्माण कार्य कराना। इसके साथ ही जेपी अस्पताल स्थित नाले का निर्माण कार्य कराया । पार्षद ब्रजुला सचान ने सबसे बेहतरीन काम पार्कों को लेकर किया है उन्होंने एक्यूप्रेशर पार्क के साथ उनका सौंदर्य करण करते हुए ओपन जिम भी शुरू किए हैं जो वार्ड के रहवासियों को काफी पसंद आ रहे हैं इनके निर्माण कार्य होने से पार्कों का सौंदर्य करण के साथ लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक हैं। पार्कों के साथ वार्ड की गलियों का भी पूरा ध्यान रखा गया है गलियों में पेविंग ब्लॉक लगवाए गए हैं इसके अलावा वार्ड 31 में सेकंड स्टॉप पर औषधि पार्क का भी निर्माण कराया जा रहा है यह पार्क राजधानी भोपाल में अपने तरह का एक अलग पार्क होगा जिसमें सिर्फ औषधि के पौधे ही लगाए जाएंगे और मानव श्रृंखला बनाकर उन औषधीय की जानकारी भी प्रदान की जाएगी ।