जबलपुर के सरकारी अस्पताल में बच्चों को अमानक सिरप पिला दिया .इंदौर की निर्माता कंपनी ने पैरासिटेमाल सिरप की सप्लाई की थी . रानी दुर्गावती एल्गिन हॉस्पिटल में सिरप सप्लाई हुई थी . खाद्य एवं औषधि विभाग ने 13 जुलाई 2023 को जांच में अमानक मिला था। सीरप के 20 हज़ार से ज्यादा बोतल की सप्लाई हुई थी . इसके साथ 90 प्रतिशत से ज्यादा का दवा इस्तेमाल हो चुकी थी। किसानों की उपार्जित फसल गेहूं को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा खरीदा जा रहा है पिछले साल की तुलना में इस बार खरीदी आधी भी नहीं हो पाई है इसका कारण शासन के नियम हैं जिन्हें किसान नहीं मान रहा है जिले में लगभग 3 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी होती थी परंतु इस बार यह आंकड़ा घटकर 1 लाख 40 हजार मीट्रिक टन तक ही पहुंच पायेगा। अधिकारीयों की हर साल कोई न कोई नियम बनाकर किसानों को परेशान करने की योजना रहती है नियमों का पालन कराने अधिकारियों की सयुंक्त टीम ने निजी अस्पताल एवं होटल का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश हॉस्पिटल एवं होटल संचालक को दिये गये। दस्तावेज उपलब्ध न होने के कारण क्रिस्टल रेस्टोरेंट के संचालक को सुधार नोटिस भी जारी किया जायेगा। जबलपुर के विजय नगर थाना क्षेत्र अंर्तगत शिवधाम कालोनी में पान दुकान संचालक राहुल राजपूत की दूसरे पान दुकान संचालक सोनू रजक और उसके साथी के द्वारा विवाद कर रॉड मारकर हत्या कर दी स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर विजय नगर थाने में शव रखकर प्रदर्शन किया। और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की है। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच द्वारा विमान ट्रैफिक मॉनिटरींग यूनिट बनाये जाने को लेकर राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा व डायरेक्टर जनरल सिविल ऐवीयेशन नई दिल्ली को पत्र लिखा गया है। पत्र में वर्तमान में विमान ट्रैफिक के मॉनिटरीग हेतु कोई भी नियंत्रण एजेन्सी न होने के लेकर संस्था का ध्यान इन ओर करने की मांग की गुजारिश की गई है।