Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-May-2024

1. चुनाव आयोग से करेंगे कलेक्टर की शिकायत - नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ आज पीजी कॉलेज के स्ट्रांग रूम पहुंचे जहां उन्होंने स्ट्रांग रूम का जायजा लेने के बाद EVM की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े किए नकुलनाथ ने कहा कि पिछले दिनों यहां पर कुछ सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए थे जिसके बाद कलेक्टर से रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। लेकिन कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा उन्हें रिकॉर्डिंग नहीं दी गई जिसकी शिकायत भोपाल चुनाव आयोग से करने को कहा। बता दें कि कुछ दिनों पहले आकाशीय बिजली गिरने के कारण स्ट्रांग रूम के कुछ कैमरे बंद हो गए थे कैमरे बंद होने के बाद कैमरे तत्काल बदल दिए गए जिसे लेकर आज सांसद नकुलनाथ ने सवाल खड़े किए और उन्होंने रिकॉर्डिंग उपलब्ध न करने को लेकर भोपाल जाकर चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही। 2. सीएम हेल्पलाइन निराकरण में छिंदवाड़ा प्रदेश में अव्वल अप्रैल महीने में सीएम हेल्प लाइन 181 की शिकायतों के निराकरण करने में छिंदवाड़ा इस बार प्रदेश में पहले पायदान पर है। प्रतिमाह भोपाल से जारी की जाने वाली रैंकिंग में पुलिस से संबंधित शिकायतों को एसपी मनीष खत्री एवं उनकी टीम के द्वारा प्रत्येक शिकायत का बारीकी से अवलोकन कर निराकरण किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप छिंदवाड़ा जिला अप्रैल माह में सीएम हेल्प लाइन के निराकरण में प्रदेश मे प्रथम स्थान पर रहा है। इसी के साथ नगर निगम छिंदवाड़ा सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में नगर निगम छिंदवाड़ा पुनः प्रथम पायदान पर आया है । प्रतिमाह भोपाल से जारी की जाने वाली रैंकिंग में लगातार सभी 16 नगर निगमों में छिंदवाड़ा नगर निगम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा माह फरवरी में 99.27% के साथ संतोषजनक निराकरण के कारण प्रथम स्थान एवं A ग्रेड प्राप्त हुआ है। 3. एसपी ऑफिस के बाहर शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा एसपी ऑफिस में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुसाइड के एक मामले में महिला का शव लेकर उसके परिजन एसपी ऑफिस के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे। परिजनों का कहना था कि ससुराल वालो ने उनकी बेटी की हत्या कर उसे फंदे पर लटका दिया था और पुलिस इस मामले को सुसाइड का कैसे बता रही है। जिसकी जांच की जानी चाहिए। पीड़ित परिजनों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शिरीन बानो की शादी 2 साल पहले धर्म टेकड़ी चौकी क्षेत्र के जमहोडी निवासी एजाज अली से हुई थी जिसे वह आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। मामले को लेकर पीड़ित परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर हंगामा करते हुए महिला का शव रखकर प्रदर्शन किया पुलिस ने परिजनों को आश्वासन देते हुए जल्द से जल्द मामले की जांच करने को कहा। 4. अस्पताल में नही मिली सफाई तो अधिकारियों पर होगी कार्यवाही कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सिविल सर्जन और आर.एम.ओ.जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था ठीक करवाएं। जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर नेगेटिव रिपोर्टिंग की जा रही है। ठेका कंपनी से सख्ती से सफाई कार्य करवाएं। आगे भी इसमें सुधार नहीं पाया गया तो संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया जिसमें जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल एसडीएम सुधीर जैन संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर व अंकिता त्रिपाठी डिप्टी कलेक्टर राहुल कुमार पटेल सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित रहे। 5. बिछुआ के जंगल में जगह-जगह मिली शराब सोमवार की सुबह आबकारी के अमले नेबिछुआ के जंगल में ताबड़-तोड़ कार्यवाही कर शराब के अड्डों को नष्ट किया। चौरई और सौंसर वृत्त के आबकारी अमले ने पुलिस के सहयोग से कार्यवाही कर 11 हजार किलो लाहन और सौ लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर कुल सात प्रकरण दर्ज किए। आबकारी के इस संयुक्त अमले ने सौंसर वृत्त के ग्राम छाबडी के जंगल की गहरी खाई में उतर शराब के अड्डों से तीन हजार किलो लाहन और तीस लीटर शराब जप्त किया। जबकि मझियापार के जंगल के अंदर बहने वाली नदी के किनारों से भी चार हजार किलो लाहन बरामद हुआ। आमाकुही के शराब के अड्डों से पैंतीस सौ किलो लाहन और चालीस लीटर शराब बरामद कर मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा चौरई ग्राम कुरई में बरसाती नदी के किनारों पर बने शराब के दो अड्डों से पाँच सौ किलो लाहन और तीस लीटर शराब जप्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। 6. सिंचाई कंपलेक्स संगम का सर्वेक्षण शुरू सिंचाई कंपलेक्स परियोजना अंतर्गत प्रस्तावित संगम बांध एक का सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया है जिसमे लगभग 11 ग्राम के रहवासी प्रभावित हो रहे हैं गांव में बांध के सर्वेक्षण की जानकारी लगती है सभी गांव की रहवासी बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर बांध बनाने का विरोध करने लगे तभी जुन्नारदेव एसडीएम कामिनी ठाकुर एवं अन्य अधिकारियों ने बांध बनने से होने वाली लाभ की जानकारी ग्रामीणों को दी। सिंचाई कंपलेक्स परियोजना में करमोहिनीबंधी खापासुरजू मांडई बृजपुरा सेमरकुही करैया सेमत अन्य गांव शामिल है। 7. जुन्नारदेव पुलिस ने किया चोरी का खुलासा जुन्नारदेव थाना अंतर्गत करीब एक माह पहले वार्ड नं. 8 के सूने आवास में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक निगरानी बदमाश को पकड़ा है उसके कब्जे से पुलिस ने करीब डेढ़ लाख रूपए का माल मशरूका बरामद किया है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि यहां रहने वाले योगेश खरकाटे पिता विठ्ठलराव 19 अप्रैल को परिवार सहित घर में ताला लगाकर खेत गए हुए थे। यहां से तीन दिन बाद 22 अप्रैल को जब परिवार सहित वे घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा है और भीतर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी गायब थे। उन्होंने फौरन घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो आरोपी शहबाज उर्फ बिट्टू खान को घटना के समय घर के आसपास देखा गया था। इसी आधार पर पुलिस ने शहबाज को पकडक़र पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपनी साथी आफताब उर्फ बुल्लू के साथ चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 8. 326 वाहनो से पुलिस ने वसूले 1 लाख 12 हजार सडक़ दुर्घटनाओं को ग्राफ कम करने के लिए हाई कोर्ट के निर्देश पर यातयात पुलिस द्वारा शहर में बिना हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चालकों और बिना सीट बेल्ट लगाकर चौपहिया वाहनों को तेज रफ्तार से चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस तरह 326 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए उनसे 1 लाख 12 हजार 700 रूपए का समन शुल्क वसूल किया है।