Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-May-2024

सागर जिले के बंडा क्षेत्र के ग्राम मगरधा में पटेल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास आचार्य प्रदीप जी ने कहा कि पद्म पुराण के अनुसार संपूर्ण पृथ्वी के तीर्थों के दस बार सेवन से जो फल मिलता है वह फल माता पिता की सेवा में ही प्राप्त हो जाता है इसलिए उन्होंने सभी नौजवानों से आग्रह कर कहा कि अपने माता पिता की सेवा अवश्य करें तभी आप सच्चे पुत्र कहलाने लायक है ।अपने माता पिता बुजुर्गों की बात न मानना और उनकी अवहेलना करना राक्षसी गुण दर्शाते है इसलिए उनकी आज्ञा का पालन अवश्य करें । कथा में प्रह्लाद चरित्र सुनाते हुए उन्होंने बताया जबसे प्रह्लाद ने खंबे से भगवान निकाल दिए तब से मूर्ति पूजा प्रारंभ हुई है कथा में वामन चरित्र राम जन्म श्री कृष्ण जन्म बड़ी धूम धाम से मनाया गया कथा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।