सागर जिले के बंडा क्षेत्र के ग्राम मगरधा में पटेल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास आचार्य प्रदीप जी ने कहा कि पद्म पुराण के अनुसार संपूर्ण पृथ्वी के तीर्थों के दस बार सेवन से जो फल मिलता है वह फल माता पिता की सेवा में ही प्राप्त हो जाता है इसलिए उन्होंने सभी नौजवानों से आग्रह कर कहा कि अपने माता पिता की सेवा अवश्य करें तभी आप सच्चे पुत्र कहलाने लायक है ।अपने माता पिता बुजुर्गों की बात न मानना और उनकी अवहेलना करना राक्षसी गुण दर्शाते है इसलिए उनकी आज्ञा का पालन अवश्य करें । कथा में प्रह्लाद चरित्र सुनाते हुए उन्होंने बताया जबसे प्रह्लाद ने खंबे से भगवान निकाल दिए तब से मूर्ति पूजा प्रारंभ हुई है कथा में वामन चरित्र राम जन्म श्री कृष्ण जन्म बड़ी धूम धाम से मनाया गया कथा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।