शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में आग लगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन तीन आरोपियों के नाम रूप सिंह परिहार राहुल परिहार और जितेंद्र पाल बताए गए हैं। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने शिवपुरी में पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी है।शिवपुरी पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि इस मामले की पड़ताल के दौरान जब कलेक्टर कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो दो लोग कलेक्टर कार्यालय में आग लगाते हुए देखे गए। इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद 30 सदस्यीय पुलिस टीम बनाई गई। पुलिस ने एक कड़ी से दूसरी कड़ी मिलाते हुए भूअर्जन शाखा में घपला करने और कलेक्टर कार्यालय में उक्त फाइलों के जलाने के मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है।