Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-May-2024

MP EVENING NEWS - #Chhindwara में स्ट्रॉन्ग रूम पंहुचे सांसद #NakulNath | EMS TV 20-May-2024 छिंदवाड़ा में स्ट्रॉन्ग रूम पंहुचे सांसद नकुल नाथ छिंदवाड़ा सांसद व कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ सोमवार को स्ट्रॉन्ग रूम पंहुचे और वहा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। सांसद नकुल नाथ ने ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा - बीते दिनों सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए थे। जिसके बाद रिकॉर्डिंग की मांग कलेक्टर से की गई थी लेकिन कलेक्टर शिलेंद्र सिंह ने रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं कराई है। कमलनाथ ने कहा - जनता गद्दारों को सबक सिखाएगी मतदान के बाद भोपाल में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में शामिल होने से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने मीडिया से कहा - छिंदवाड़ा में बीजेपी ने प्रशासन पैसे और बेईमानी की कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन जनता गद्दारों को अच्छा सबक सिखाएगी। हिन्दू साम्राज्य की स्थापना... - कैलाश विजयवर्गीय मतदान के बीच बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है कैलाश विजयवर्गीय ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा रोहिंग्या घुसपैठियों वाले प्रदेश में मतदान 50% हिन्दू साम्राज्य की स्थापना करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रदेश में मतदान 25% कब जागेंगे पता नहीं...! देश के अंदर करंट हैं - कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर हुई वोटिंग के बाद आज राजधानी भोपाल के पीसीसी कार्यालय में बड़ी बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी प्रत्याशियों को मतगणना से जुड़े टिप्स दिए गए. बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा - प्रदेश सहित देश में अंडर करंट है. परिणम चौंकाने वाले आएंगे. सीएम मोहन यादव का दिल्ली जीत का आंकलन दिल्ली में प्रचार के दौरान मोहन यादव ने कहा - मुझे पूरा भरोसा है कि जनता निश्चित रूप से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है. दिल्ली की सात सीटें हम जीतने वाले हैं. इंदौर में वोटिंग होते ही प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ा लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के हफ्तेभर में ही नगर निगम ने लोगों को बड़ा झटका दिया है। एमआईसी से सालभर पहले पास हुए प्रस्ताव के आधार पर शहर की 531 कॉलोनियों में संपत्तिकर का रेट जोन यानी स्लैब बदल दी है। इससे इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों पर टैक्स पर देने वाला खर्च बढ़ जाएगा। नर्सिंग कॉलेज घोटाले में CBI का एक और इंस्पेक्टर गिरफ्तार नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच कर रही सीबीआई टीम के एक और इंस्पेक्टर सुशील मजोकर को सीबीआई दिल्ली की विजिलेंस टीम ने दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मजोकर ACB भोपाल CBI में अटैच था। धर्मस्व विभाग का दफ्तर बदला मध्य प्रदेश सरकार का धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचनालय उज्जैन से संचालित होगा। पूर्व में यह विभाग भोपाल से संचालित होता था मंदिरों का शहर होने की वजह से कैबिनेट की बैठक में उज्जैन से धर्मस्य विभाग संचालित करने का फैसला हुआ था जिस पर अब धीरे-धीरे अमल भी शुरू हो रहा है. बच्चों को दिया सीरप क्वालिटी टेस्ट में फेल मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के एक सरकारी अस्पताल में बच्चों को बुखार की दवा की जगह सीरप पिलाया जा रहा था. 11 महीने में दवा की 9 हजार से ज्यादा शीशी बच्चों को पिला दी गई. खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग जबलपुर द्वारा दवा का सैंपल लेकर जांच कराई गई थी जिसमें दवा स्टैंडर्ड क्वॉलिटी की नहीं मिली हैं. वन अपराध प्रकरण आदिवासियों पर होंगे खत्म मध्य प्रदेश सरकार ने वन अपराध के मामले में आदिवासियों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। आदिवासियों पर दर्ज किए गए पूर्व के प्रकरणों को समाप्त करने की तैयारी की जा रही है। इन प्रकरणों के निराकरण के लिए प्रारूप भी तैयार कर लिया गया है।। #chhindwaralive #chhattisgarhnews #loksabhaelection2024 #MPCONGRESS #MPNEWS #cbi #emstvlive #HINDINEWS #MP #Politics #public